पाकिस्तान के बुजुर्ग पति-पत्नी ने सुरीली आवाज़ में गाया जाने वो कैसे लोग थे...
कभी-कभी, हम इंटरनेट पर कुछ ऐसे वीडियो देखते हैं जो हमारे दिल को छू जाते हैं. एक बुजुर्ग जोड़े की यह क्लिप निश्चित रूप से आपके लिए भी यही करेगी. जाने वो कैसे लोग (Jaane Woh Kaise Log) गाते हुए एक बुजुर्ग जोड़े (elderly couple) का एक पुराना वीडियो ऑनलाइन फिर से सामने आया है. इस क्लिप को पाकिस्तानी फिल्म निर्माता माहेरा उमर (Pakistani filmmaker Mahera Omar) ने यूट्यूब पर शेयर किया था और यह ऑनलाइन वायरल हो गया है.
वायरल हुए वीडियो में, माहेरा की चाची और चाचा, जिनका नाम क्रमशः शमा हुसैन और जमशेद उमर है, उनको एक डिनर पार्टी में 1957 की फिल्म प्यासा का प्रतिष्ठित गीत गाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने 4 मिनट से अधिक समय तक ट्रैक गाया और मेहमानों को अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज़ से आनंदित किया.
देखें Video:
Featured Video Of The Day
'Beautiful Young Woman', Gaza Peace Summit में Trump ने Italian PM Meloni से ऐसा क्यों कहा?