पाकिस्तानी डॉक्टर को अस्पताल में चाय वाले से हुआ प्यार, दोनों ने कर ली शादी, खूबसूरत Love Story हुई वायरल

शहजाद ने कहा, कि उन्होंने कभी इस तरह के आयोजन की संभावना पर विचार तक नहीं किया. दूसरी ओर, किश्वर ने बताया कि वह अपने पति के व्यक्तित्व की कितनी तारीफ करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तानी डॉक्टर को अस्पताल में चाय वाले से हुआ प्यार

प्यार दुनिया में कुछ भी जीत सकता है, और अब पाकिस्तान (Pakistan) में एक जोड़े ने ये साबित कर दिखाया है कि प्यार कई मतभेदों के बावजूद दो लोगों को एक साथ मिला सकता है. उनकी अनोखी प्रेम कहानी इंटरनेट पर वायरल हो गई है और लोगों को खुश कर दिया है. यह सब तब शुरू हुआ जब एमबीबीएस की महिला डॉक्टर किश्वर साहिबा (Kishwar Sahiba, a female MBBS doctor) ने उसी अस्पताल में हाउसकीपिंग स्टाफ सदस्य शहजाद को प्रपोज किया.

"मेरा पाकिस्तान" (Mera Pakistan) यूट्यूब चैनल (YouTube channel) पर इस कपल ने अपनी अनूठी प्रेम कहानी शेयर की. YouTuber हरीश भट्टी (YouTuber Harish Bhatti) से बात करते हुए, ओकारा तहसील के पाकिस्तानी शहर दीपालपुर में रहने वाले इस कपल ने खुलासा किया कि कैसे वे कुछ चुनौतियों का सामना करने के बावजूद एक-दूसरे से मिले और दोनों को प्यार हो गया.

क्लिप में शहजाद ने कहा, कि उन्होंने कभी इस तरह के आयोजन की संभावना पर विचार तक नहीं किया. दूसरी ओर, किश्वर ने बताया कि वह अपने पति के व्यक्तित्व की कितनी तारीफ करती हैं.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Rahul Vs Modi: Parliament में जोरदार टक्कर: Trump, Operation Sindoor और Ceasefire पर वार-पलटवार