पाकिस्तानी कपल ने खाना बनाते हुए रिक्रिएट किया नेहा कक्कड़ का 'बारिश में तुम' सॉन्ग, सिंगर ने कही ये बात

Pakistani Couple Recreates Baarish Mein Tum: नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक पाकिस्तानी कपल का अपना नया गाना बारिश में तुम (Baarish Mein Tum) रीक्रिएट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पाकिस्तानी कपल ने खाना बनाते हुए रिक्रिएट किया नेहा कक्कड़ का 'बारिश में तुम' सॉन्ग

Pakistani Couple Recreates Baarish Mein Tum: नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक पाकिस्तानी कपल का अपना नया गाना बारिश में तुम (Baarish Mein Tum) रीक्रिएट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इसे अबतक 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में हम एक पाकिस्तानी कपल (Pakistani couple) को नेहा और रोहनप्रीत (Neha Kakkar and Rohanpreet Singh) के वायरल गाने पर लिप-सिंक करते हुए देख सकते हैं. वह शख्स अपने बच्चों से घिरी चिमनी के बगल में बैठकर रोटियां बना रहा है. तभी उसकी पत्नी आ जाती है और उसे घर का काम करते हुए देखती है. कपल का गीत का बहुत एंटरटेनिंग और दिल को छू लेने वाला है.

देखें Video:

इंटरनेट ने वीडियो को पूरी तरह से पसंद किया और कमेंट सेक्शन को दिल और प्यार वाले इमोजी से भर दिया है.

वीडियो में दिख रहा कपल पाकिस्तान का है और उन्होंने शुरुआत में वीडियो को टिकटॉक पर अपलोड किया था. वे अपने दैनिक जीवन के अपडेट अपने YouTube चैनल पर भी शेयर करते हैं जिसे सरायकी बाबा के नाम से जाना जाता है.

बता दें कि बारिश में तुम गाने को गौहर खान और ज़ैद दरबार (Gauahar Khan and Zaid Darbar) पर फिल्माया गया है.

Advertisement

मधुर भंडारकर और तमन्‍ना ने फिल्‍म 'बबली बाउंसर' को लेकर NDTV से की ख़ास बातचीत

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत