दुल्हन ने हाथ में मां की तस्वीर थामे की एंट्री, वीडियो देख हर कोई हो गया इमोशनल

इस वीडियो में एक दुल्हन को अपने पिता का हाथ थामे अपने एंट्री कर रही है. लेकिन सबका ध्यान उस फोटो की तरफ चला गया जिसे दुल्हन ने अपने हाथों में थामे हुआ था. दरअसल अपनी मां को खो चुकी दुल्हन ने हाथों में अपनी मां की फोटो पकड़ रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

दुनिया के हर शख्स के लिए उसकी शादी का दिन सबसे खास होता है. इसलिए लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए तमाम कोशिशें करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पाकिस्तानी दुल्हन (Pakistani Bride) का वीडियो (Video) बड़ी तेजी से वायरल (Bride Viral Video) हो रहा है, वीडियो में दुल्हन अपनी दिवंगत मां की तस्वीर के साथ शादी में एंट्री करती है. दुल्हन की एंट्री का ये वीडियो देखकर कई लोग काफी इमोशनल हो गए.

इस वीडियो में एक दुल्हन को अपने पिता का हाथ थामे अपने एंट्री कर रही है. लेकिन सबका ध्यान उस फोटो की तरफ चला गया जिसे दुल्हन ने अपने हाथों में थामे हुआ था. दरअसल अपनी मां को खो चुकी दुल्हन ने हाथों में अपनी मां की फोटो पकड़ रखी है. वह आंखों में आंसू लिए वेडिंग वेन्यू में जा रही है. इस मौके पर दुल्हन के पिता भी भावुक नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. क्लिप में दुल्हन की विदाई की झलक भी दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स भावुक हो गए. कमेंट्स में यूजर्स ने तरह-तरह के मैसेज लिखे. एक यूजर ने कहा- "यकीनन ये वीडियो किसी को भी रुला देगा थे." वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- "दिल को छू लेने वाला बेहद प्यारा वीडियो." 

ये भी पढ़ें: ससुराल में गाय-बकरियों को दुलारती दिखीं तेजस्वी की पत्नी राशेल, सास राबड़ी देवी भी साथ में आई नजर

इस वीडियो को एक फोटोग्राफर महा वजाहत खान (Maha Wajahat Khan) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसे 1.2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.  उन्होंने के वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'उन सब बेटियों के नाम जिनकी मां आज उनके साथ नहीं हैं. जैसे मेरी.. मिस यू सो मच अम्मी..'  वीडियो में दुल्हन को अपने पिता के साथ हाथ में हाथ डाले चलते देखा जा सकता है, जबकि बैकग्राउंड में एक सॉन्ग बज रहा है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: परमाणु हमले की आशंका के बीच यूक्रेन में NDTV Reporter | Ground Report