इसे घर पर न आजमाएं... पाकिस्तानी डॉक्टर ने अजीबोगरीब अंदाज़ में किया बच्चे के कान का इलाज, कहा- मिली हैं खास शक्तियां

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. वीडियो के बारे में कई दावे किए गए हैं, उनमें से एक यह है कि इसे पाकिस्तान में रिकॉर्ड किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तानी डॉक्टर ने अजीबोगरीब अंदाज़ में किया बच्चे के कान का इलाज

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर बच्चे के कान का अजीबोगरीब तरीके से इलाज करता नज़र आ रहा है. इस वीडियो के मुताबिक, बच्चे को सुनने में दिक्कत हो रही थी, जिसकी वजह से उसका इलाज किया जा रहा था. डॉक्टर का यह भी दावा है कि वह किसी व्यक्ति की सुनने की क्षमता को बहाल कर सकता है क्योंकि अल्लाह ने उसे खास शक्तियां दी हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. वीडियो के बारे में कई दावे किए गए हैं, उनमें से एक यह है कि इसे पाकिस्तान में रिकॉर्ड किया गया है.

वीडियो में एक व्यक्ति एक बच्चे के सिर और कानों पर थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दे रहा है, ताकि उसकी सुनने की क्षमता ठीक हो जाए. उपचार की प्रक्रिया के दौरान वह लड़के को कई बार थप्पड़ मारता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है, उनमें से एक ने कहा, "हम अब विकसित नहीं हो रहे हैं. हम पीछे की ओर जा रहे हैं." उनमें से एक ने वीडियो पर चुटकी लेते हुए कहा, "हम अपने टीवी रिमोट को भी कई बार इसी तरह थप्पड़ मारते हैं."

सोशल मीडिया पर यह वीडियो दो-तीन दिनों से शेयर किया जा रहा है और यूजर्स ने इसे पाकिस्तान का बताया है. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पाकिस्तानी ईएनटी डॉक्टर ने बहरे बच्चे की सुनने की क्षमता वापस लौटाई." डॉक्टर ने सुनने की समस्या वाले बच्चे का इलाज करने का दावा किया है. वह पहले बच्चे के कान पर एक तरफ से जोरदार थप्पड़ मारता है, फिर उससे तीन बार 'अल्लाह' शब्द दोहराने को कहता है और फिर पीछे से ताली बजाकर पुष्टि करता है कि वह उसे सुन सकता है या नहीं. 

Advertisement

देखें Video:

फिर लड़का पलटकर पुष्टि करता है कि वह सुन सकता है. इस बात में कितनी सच्चाई है कि वह व्यक्ति डॉक्टर है, लड़का वास्तव में अपनी सुनने की क्षमता खो चुका है या उसका इलाज किया गया था, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. एनडीटीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक व्यक्ति कहता है, "आपको मेडिकल स्कूल जाने और अपनी शिक्षा के लिए $250,000 खर्च करने की आवश्यकता नहीं है, बस पाकिस्तान चले जाइए." एक ने मजाक में कहा, "क्या इस वीडियो के लिए "इसे घर पर न आजमाएं" कैप्शन नहीं होना चाहिए," अंत में हंसी वाला इमोजी इस्तेमाल किया.

Advertisement

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को पाकिस्तान द्वारा अंजाम दिया गया बताया जा रहा है. इस घटना ने भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को इस हद तक खराब कर दिया है कि दोनों देशों ने एक-दूसरे के साथ प्रमुख सेवाएं या संपर्क बंद कर दिए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 18 साल सांपों से खुद को कटवाता रहा शख्स, अब अपने खून से बनाएगा हर जहर को बेअसर करने वाला एंटीवेनम

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: पाकिस्तान भूख से लड़ेगा या भारत से? | Phalgam Attack | News@8
Topics mentioned in this article