दर्दनाक वीडियो: कुत्ते को गाड़ी में बांधकर सड़क पर घसीटता रहा ये बेहरम इंसान, भयानक है ये वीडियो

बेजुबान बोल नहीं सकते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें दिक्कत या परेशानी नहीं होती है. उन्हें भी दर्द होता है, मगर हम अपनी मस्ती के लिए ऐसे बेजुबानों को परेशान करते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो पूरी मानवता के लिए शर्मसार कर देने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही भयानक तरीके से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार चालक अपनी गाड़ी से एक कुत्ते को सड़क पर घसीट रहा है. यह वीडियो बहुत ही भयानक है. सोशल मीडिया पर यह बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में जानकारी भी साझा की गई है. जानकारी में लिखा गया है कि ये वीडियो राजस्थान के जोधपुर का है. इस मामले पर केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है.

देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया(Social media) पर वायरल(Viral) हो रहे इस वीडियो(Video) में एक कार दिखाई दे रही है. इस कार के अलावा एक कुत्ता भी दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार चालक कुत्ते को एक रस्सी से बांधकर बेरहमी से सड़क पर दौड़ा रहा है. कुत्ता बेचारा दौड़ रहा है. एक बाइक वाला ज़रूर कार मालिक को बताता है, मगर उसपर कोई फर्क नहीं पड़ता है.

बेजुबान बोल नहीं सकते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें दिक्कत या परेशानी नहीं होती है. उन्हें भी दर्द होता है, मगर हम अपनी मस्ती के लिए ऐसे बेजुबानों को परेशान करते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो पूरी मानवता के लिए शर्मसार कर देने वाला है. ऐसे लोग ही बेरहमी से मानवता को शर्मसार करते हैं.

दुनियाभर के नेताओं ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दी अंतिम श्रद्धांजलि

Featured Video Of The Day
Amit Shah Full Interview: भारत की विदेश नीति पर क्या बोले Amit Shah? | Rahul Kanwal