तूफान की स्पीड से आई अनियंत्रित कार, दूसरी कार को मारी टक्कर, टकराते ही उछला पुलिसकर्मी और फिर जो हुआ...

एक अनियंत्रित कार (out-of-control car) बीच में नाचते हुए आती है और फिर वो एक पार्क की गई कार से टकरा जाती है जहां एक अधिकारी यातायात निरीक्षण कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
तूफान की स्पीड से आई अनियंत्रित कार, दूसरी कार को मारी टक्कर, टकराते ही उछला पुलिसकर्मी और फिर

अमेरिकी पुलिस (US police) अधिकारियों द्वारा एक नियमित ट्रैफिक स्टॉप के दौरान एक भयानक सड़क दुर्घटना (road accident) का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फेयरफैक्स काउंटी, वर्जीनिया (Virginia) में पुलिस डैशकैम पर शूट किया गया रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, जिसमें एक अनियंत्रित कार (out-of-control car) बीच में नाचते हुए आती है और फिर वो एक पार्क की गई कार से टकरा जाती है जहां एक अधिकारी यातायात निरीक्षण कर रहा था.

पुलिस विभाग ने अपने फेसबुक पेज पर भयावह वीडियो पोस्ट किया और इसके साथ कैप्शन में पूरी जानकारी भी दी.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Florida University Shooting | Russia Ukraine War | Israel Hamas War