सांप बना ड्रामा क्वीन, मालिक के एक इशारे पर करने लगा मरने की एक्टिंग, देख लोग बोले- इसे तो 'ऑस्कर' मिलना चाहिए

Viral snake acting: वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी रोके नहीं रूक रही है. वीडियो में एक सांप मालिक के छूते ही ऐसी एक्टिंग करता है, जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मालिक के एक टच पर पलट गया सांप, पेट दिखाकर ऐसे गिरा जैसे फिल्मों में हीरो मरता है

Snake playing dead: पालतू जानवरों की बात आते ही ज़्यादातर लोग कुत्ते, बिल्ली या तोते की बातें करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक सांप भी इंसान की बात समझकर एक्टिंग कर सकता है? सुनने में अजीब जरूर लगता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी को चौंका दिया है. इस वीडियो में एक पालतू सांप अपने मालिक के इशारे पर ऐसा ड्रामा करता है कि लोग हैरान ही नहीं, बल्कि हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.

इंटरनेट का नया स्टार बना ये पालतू सांप (pet snake viral video)

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही मालिक सांप को हल्का सा छूता है, वह तुरंत अपनी जीभ बाहर निकालता है और फिर जमीन पर सिर के बल गिर पड़ता है. इतना ही नहीं, वो अपनी पीठ के बल लेट जाता है, जैसे कोई फिल्मी हीरो गोली लगते ही ड्रामेटिक अंदाज में गिरता है. वीडियो को अभी तक 3.99 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है. एक यूज़र ने लिखा, इस सांप को ऑस्कर मिलना चाहिए. वहीं दूसरे ने मजाक किया, 10 पॉइंट्स टू स्लिथरिन. एक और यूज़र बोला, ये तो ड्रामा स्पैगेटी है, न कि कोई नो-रोप.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

एक्टिंग के लिए मांगा गया 'ऑस्कर' (funny snake video)

वीडियो देखने के बाद लोग ये सोचकर हैरान हैं कि आखिर सांप को इस तरह ट्रेन कैसे किया गया. आमतौर पर सांपों को इंसानी इमोशंस या कमांड से जोड़ना मुश्किल होता है, लेकिन इस वीडियो ने यह मिथक तोड़ दिया है. कुछ ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, ये मेरे बॉयफ्रेंड जैसा है, जब मैं बर्तन धोने को कहती हूं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा, मैं आज के दिन जान पाया कि सांप भी ट्रिक सीख सकते हैं. डर जरूर लगता है, लेकिन ये वीडियो तो बहुत ही क्यूट है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Debate in Parliament: 26 का बदला 103 से ले लिया ऐसे | Operation Mahadev