कभी करते थे छोटी- मोटी आवाज की डबिंग, आज बने लाखों लोगों की पसंदीदा आवाज, जानें वॉइस ओवर आर्टिस्ट मनोज शर्मा की कहानी

आज हम आपको मनोज शर्मा के बारे में बताते हैं. मनोज एक वॉइस आर्टिस्ट हैं. कम उम्र में इन्होंने इस क्षेत्र में अलग पहचान बना ली है. शुरुआत में इन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा, मगर अब लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 10 mins

वर्तमान समय में सोशल मीडिया का काफी दबदबा है. सोशल मीडिया के आने से क्रियटिविटी का काफी प्रचार प्रसार हुआ है. ऐसे में इंटरनेट पर कंटेंट की भरमार है. सोशल मी़िा के आने से लोगों के पास एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध है. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी मेहनत से आगे बढ़े हैं. छोटी-मोटी कोशिश के बाद वो सफलता के झंडे गाड़ देते हैं. आज हम आपको मनोज शर्मा के बारे में बताते हैं. मनोज एक वॉइस आर्टिस्ट हैं. कम उम्र में इन्होंने इस क्षेत्र में अलग पहचान बना ली है. शुरुआत में इन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा, मगर अब लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं.

Advertisement

 मनोज वायाकॉम 18 कलर्स चैनल में सबसे कम उम्र के वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में बन कर निकले और उसके बाद से लेकर आज तक 10,000 से भी ज्यादा वॉइस ओवर प्रोजेक्ट में वह आवाज दे चुके हैं. काफी सारे प्रोजेक्ट करने के बाद मनोज शर्मा को अपनी एक नई पहचान मिली और लोगों ने उनकी आवाज से पहचानने लगे.

मनोज शर्मा का जन्म 4 मार्च 1996 कर्नाटक के भद्रावथी में हुआ. मेडिकल की पढ़ाई के साथ संगीत भी सीखते रहे. मनोज अभी अपने परिवार के साथ हासन डिस्ट्रिक्ट चन्नारायपट्टन, कर्नाटक में ही रहते है. वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनने से पहले मनोज सिंगर बनना चाहते थे और आज वॉइस ओवर वर्क के साथ-साथ वह सिंगिंग भी करते हैं.  

अपनी उपलब्धि पर मनोज कहते हैं - "अगर में मेडिकल की पढ़ाई के समय ही सोच लेता की में सिंगर या वाइस ओवर आर्टिस्ट नही बन सकता तो शायद आज में इस मुकाम पर कभी नहीं आ पाता. हमे अपने सपनो पर बने रहना चाहिए ताकि हम उसे एक दिन पूरा कर सके. मेरे परिवार ने हमेशा मेरे इस सफर में साथ दिया है उसके लिए में उनका हमेशा शुक्र गुजार रहूंगा."

Advertisement

Featured Video Of The Day
India की शानदार जीत के बाद Rohit Sharma ने अपने अंदाज़ में कही ये बात