भगत सिंह की जयंती पर आनंद महिंद्रा ने कुछ इस तरह से दी श्रद्धांजलि, पढ़कर भावुक हो जाएंगे

आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है- देशभक्ति की एक तस्वीर. अमर बलिदानी शहीद भगत सिंह जी के जयंती पर इस महान शख़्स को नमन करता हूँ. सोशल मीडिया पर यह ट्वीट लोगों को पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह जयंती पर देश के सभी लोगों ने उन्हें याद किया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन् हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘शहीद भगत सिंह की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं. उनका साहस हमें बहुत प्रेरित करता है. देश के लिए उनके दृष्टिकोण को हम साकार करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.'' पीएम मोदी के अलावा देश के मशहूर उद्योपति आनंद महिंद्रा ने भी भगत सिंह इस खास मौके पर याद किया.

पीएम मोदी का ट्वीट

आनंद महिंद्रा का ट्वीट

गौरतलब है कि भगत सिंह का जन्म अविभाजित पंजाब के लायलपुर (अब पाकिस्तान) में 28 सितंबर 1907 को हुआ था. वह बहुत छोटी उम्र से ही आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए थे और उनकी लोकप्रियता से भयभीत ब्रिटिश सरकार ने उन्हें फांसी पर लटका दिया था. पिछले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘मन की बात'' कार्यक्रम में घोषणा की थी कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा.

आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है- देशभक्ति की एक तस्वीर. अमर बलिदानी शहीद भगत सिंह जी के जयंती पर इस महान शख़्स को नमन करता हूँ. सोशल मीडिया पर यह ट्वीट लोगों को पसंद आ रहा है.

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!