शादी में मां से लिपटकर रो पड़ा दूल्हा, इमोशनल वीडियो देख आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का अपनी शादी में मां के साथ गले लगाकर इमोशनल होता हुआ दिखाई दिया. वीडियो देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मां को गले लगाकर रो पड़ा बेटा, शादी का ये वीडियो बना इंटरनेट की जान

Emotional Groom Wedding Hug Video: हर लड़का और लड़की के जीवन में शादी का दिन बेहद खास होता है, जहां दोनों सात जन्मों के लिए पवित्र बंधन में बंध जाते हैं. वहीं दूसरी ओर शादी का दिन दोनों के माता- पिता के लिए भी काफी भावुक कर देना वाला पल होता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़के की मां स्टेज पर काफी इमोशनल होती नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर मेहमानों का आशीर्वाद लेने के लिए खड़े हैं, तभी लड़के की मां आती है और फिर दूल्हा इमोशनल हो जाता है.

बेटे को गले लगाते ही रोने लगी मां (groom cries seeing mother on wedding)

जैसे ही मां स्टेज पर आती है, तो सबसे पहले दूल्हा हजारों रुपयों की वार-फेर करता है, जिसके बाद मां के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठती है. इसके बाद दूल्हा अपनी मां को गले से लगा लेता है और दोनों रोने लग जाते हैं. जब मां और बेटा गले लगते हैं, तभी शादी में आया शख्स दोनों के ऊपर पैसों की वार-फेर करता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

मां को था बेटे की शादी का इंतजार (mother son emotional wedding video)

वायरल वीडियो को देखने से लग रहा है, मां को अपने बेटे की शादी का काफी इंतजार था और वह इस पल को देखने के लिए बेताब थी. यूं तो बच्चों की शादी माता-पिता के लिए काफी बड़ा और खास दिन होता है, जिसका इंतजार बेसब्री से माता- पिता करते हैं. हर माता-पिता अपने बच्चों को दूल्हा और दुल्हन बनता हुआ देखना चाहते हैं और उनके सुखी जीवन की कामना करते हैं.

Advertisement

लोगों ने लुटाया प्यार (groom and mother emotional hug )

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है. यह वीडियो imvarsha2989 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसके 5 हजार 9 सौ से अधिक फॉलोअर्स है. इस वीडियो को अब तक 2. 8 मिलियन लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. वहीं वीडियो को लेकर लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'कहां मिलते हैं ऐसे लड़के, एक हमको भी चाहिए', एक ने लिखा, 'ऐसा दामाद सबको देना भगवान' और एक अन्य ने लिखा, मां को इतना प्यार करने वाले लड़के कम ही देखने को मिलते हैं'.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

Featured Video Of The Day
IPL 2025: कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, नरेन-वरुण की फिरकी का चला जादू | IPL News