दिवाली के दिन घर पर लगा डाली ऐसी लाइट्स, जगमगाहट देख चौंधिया गई लोगों की आंखें, बोले- भाई लाइट जलानी थी गांववालों को नहीं

दिवाली के मौके पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी कहेंगे भाई ये क्या कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिवाली की ऐसी सजावट पहले नहीं देखी होगी

देश भर में इन दिनों दिवाली की धूम है. पटाखों और मिठाइयों की खरीदारी के साथ ही तरह-तरह के लाइट्स भी मार्केट में खूब मिल रही हैं. हर कोई अपने घर को खास लुक देने के लिए उसे तरह-तरह की सजावटी लाइटों से सजाता है, लेकिन कुछ लोग घर को सजाने में चक्कर में ऐसी-ऐसी लाइटें लगा देते हैं कि देखने वाले की हंसी छूट जाए. दिवाली के मौके पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे भाई ये क्या कर दिया.

कमाल का है ये डेकोरेशन

वीडियो को _mr_ashu_111 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक तीन मंजिला मकान नजर आ रहा है. इस मकान की सजावट देख आपकी आंखें भी चौंधिया जाएंगी. ऊपर से नीचे तक इस मकान को डीजे वाली लाइट्स से सजाया गया है. इन लाइट्स को देख कभी ऐसा लगता है कि मकान पर बर्फ की बारिश हो रही है, तो कभी ऐसा लगता है कि बिजली तेज रफ्तार से ऊपर नीचे आ जा रही है. पोस्ट करने वाले ने बताया कि, दिवाली की ये सजावट करने में 75 हजार रुपये का खर्चा आया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लाइट जलाया है या गांववालों को..

वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, भाई लाइट जलानी थी गांववालों को नहीं. दूसरे ने पूछा, ये घर है या क्लब. तीसरे यूजर ने लिखा, जिसने भी लगवाया है कमाल है भाई. एक अन्य यूजर ने लिखा, हमारे घर पर ऐसा होता तो हमारे पड़ोसी पक्का जल जाते.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Maharashtra Hindi Language Controversy: Thane के थप्पड़ कांड के बाद Pune का थप्पड़ कांड