इंटरनेट पर कुत्तों के कई अनोखे वीडियो छाए रहते हैं, जिनमें वह अलग-अलग तरह के काम करते हुए नज़र आते हैं. डांसिंग से लेकर घर के काम करने तक, कुत्ते हर चीज़ को बाखूबी करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने किसी कुत्ते को नौकरी करते हुए देखा है? अगर नहीं तो अब देख लीजिए. Begbie नाम का ये कुत्ता एक पब में नौकरी करता है.
इंटरनेट पर Begbie नाम के कुत्ते के कई वीडियो और तस्वीरें छाई हुई हैं. अब इस कुत्ते की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में कुत्ते की जॉब का आईडी कार्ड देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. दरअसल, ये कुत्ता एक पब में ‘door supervisor' की नौकरी करता है. कुत्ता अपनी जॉब के समय अपना ऑफिशियल आईडी कार्ड भी पहने हुए नजर आ रहा है.
आईडी कार्ड पर कुत्ते का फोटो, उसका नाम, उसकी पोस्ट का नाम और कार्ड की एक्सपायरी डेट भी मेंशन की गई है. लोग कुत्ते की आईडी कार्ड को देखकर दंग हो रहे हैं.
बता दें कि एक टिकटॉक वीडियो वायरल होने के बाद इस कुत्ते की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई. इंस्टाग्राम पर begbiethelurcher नाम से इस कुत्ते का एक अकाउंट भी है, जिसपर कुत्ते के कई दिलचस्प वीडियो और तस्वीरें सामने आती हैं.
कुत्ते की जॉब के आईडी कार्ड को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "यह सबसे जरूरी जॉब है."
एक यूजर ने कमेंट किया, "शानदार मुझे नहीं पता था कि कुत्ते भी नौकरी करते हैं."