बिल्ली देख रही थी TV, तभी स्क्रीन पर दिखाई दी चिड़िया, ये देख बिल्ली ने शिकार के लिए ऐसे मारा झपट्टा और फिर...देखें मज़ेदार VIDEO

क्या कभी आपने किसी बिल्ली को टीवी देखते हुए देखा है? इस नई वीडियो में बिल्ली मज़े से टीवी देखते हुए नजर आ रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिल्ली देख रही थी TV, तभी स्क्रीन पर दिखाई दी चिड़िया, ये देख बिल्ली ने शिकार के लिए ऐसे मारा झपट्टा और फिर...देखें मज़ेदार VIDEO
बिल्ली देख रही थी TV.
नई दिल्ली:

बिल्लियों का अपना ही अलग अंदाज़ होता है. बिल्लियों को लोग अपने परिवार के सदस्य की तरह रखते हैं और उन्हें प्यार देते हैं. बिल्लियां भी अपने हर शौक पूरे करती हैं. बिल्लियों के कई दिलचस्प वीडियो (Viral Video) इंटरनेट पर वायरल रहते हैं, जिसमें बिल्लियों का शरारती अंदाज़ देखने को मिलता है. लेकिन क्या कभी आपने किसी बिल्ली को टीवी देखते हुए देखा है? इस नई वीडियो में बिल्ली मज़े से टीवी देखते हुए नजर आ रही है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिल्ली जमीन पर बैठी हुई है. कमरे में एक बड़ा सा टीवी रखा हुआ है. बिल्ली बेहद शिद्दत से टीवी देख रही है. तभी अचानक टीवी स्क्रीन पर एक चिड़ियां दिखाई देती है. बिल्ली को लगता है कि वो चिड़िया असली है, जिसके बाद बिल्ली चिड़िया का शिकार करने के लिए टीवी स्क्रीन पर झपट्टा मार देती है. लेकिन फिर अचानक ही चिड़िया उड़ जाती है और बिल्ली देखती रह जाती है.

यहां देखें VIDEO

बिल्ली का यह अंदाज़ देखकर लोगों को खूब मज़ा आ रहा है. इस मज़ेदार वीडियो को alqemzi_12345 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक 57 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 

लोग कमेंट सेक्शन में बिल्ली की इस हरकत पर खूब हंस रहे हैं और मजे ले रहे हैं. आखिर में जिस तरह बिल्ली चिड़िया को देखती रह जाती है वो लोगों को खूब मजे़दार लग रहा है.  
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर क्यों आमाने-सामने हुए Sharad Pawar - Devendra Fadnavis
Topics mentioned in this article