OMG: यूपी में एक शख्स के पेट से निकले स्टील के 63 चम्मच, अभी भी ये मामला रहस्य बना हुआ है

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एक इंसान के पेट में 63 चम्मच गए तो कैसे गए. इस मामले को लेकर लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, लोगों ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में मरीज को जबरन चम्मच खिलाई जाती थी. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
OMG:  यूपी में एक शख्स के पेट से निकले स्टील के 63 चम्मच, अभी भी ये मामला रहस्य बना हुआ है

यूं तो इस दुनिया में कई ऐसे मामले हैं, जिन्हें जानने के बाद हम हैरान हो जाते हैं. मगर आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानने के बाद आप पूरी तरह से सन्न हो जाएंगे. ये मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का है, यहां एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने एक मरीज के पेट से एक नहीं बल्कि एक के बाद एक 63 स्टील की चम्मच निकाली है. यह मामला 1 महीने पहले का है. जानकारी के मुताबिक, थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा निवासी विजय नशे का आदी है. जिसके चलते विजय के परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. वहीं उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे उसके परिजनों द्वारा मुजफ्फरनगर के एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया तो उसके पेट से 63 स्टील की चम्मच निकलने पर मेडिकल स्टाफ के भी होश उड़ गए क्योंकि ऐसा उन्होंने भी पहली बार ही देखा था.

वीडियो देखें

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एक इंसान के पेट में 63 चम्मच गए तो कैसे गए. इस मामले को लेकर लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, लोगों ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में मरीज को जबरन चम्मच खिलाई जाती थी. 

Advertisement

इस बारे में जानकारी देते हुए विजय के भांजे अखिल चौधरी ने बताया की हमारे मामा जी को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किया गया था. उन्होंने वहाँ उन्हें चम्मच खिलाई वो चम्मच खाने के बाद उन्हें दिक्कत हुई उनके बाद हमने उनका यहाँ ऑपरेशन कराया ह. 63 चम्मच थी पेट में ये रही अभी इनकी हालत सीरियस है 5 महीने पहले भर्ती हुए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में Fake Voter List को लेकर हंगामा, Rahul Gandhi ने BJP पर साधा निशाना | Metro Nation @10