नदी के ऊपर टूटा हुआ पुल, बुजुर्ग महिला ने जान पर खेलकर किया पार, वायरल हुआ Video तो DM ने दिया मरम्मत का ऑर्डर

इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे एक बुजुर्ग महिला इस टूटे हुए पुल को अपनी जान पर खेलकर पार कर रही है. वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने इस जगह को इंगित करते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई का अनुरोध किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टूटा हुआ पुल पार करते बुजुर्ग महिला का Video वायरल, डीएम ने किया रिएक्ट

गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना पुल बीते बुधवार टूट गया, जिसमें 2 कार और 1 रिक्शा समेत कुल 5 गाड़ियां नदी में गिर गईं. एक टैंकर टूटे सिरे पर फंसा रह गया. हादसे में कई लोगों की जान गई तो कई घायल भी हुए और कुछ लापता भी है. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि झारखंड से टूटे हुए पुल का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे एक बुजुर्ग महिला इस टूटे हुए पुल को अपनी जान पर खेलकर पार कर रही है. वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने इस जगह को इंगित करते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई का अनुरोध किया है.

कहां का है मामला? (Bokaro Crumbling Bridge Video)

टूटे हुए पुल का यह मामला झारखंड के बोकारो जिले का है, जहां गांव के बीच बने इस टूटे हुए लोहे के पुल को लोग मजबूरन पार कर दूसरी ओर जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि एक हट्टा-कट्ठा नौजवान भी इस पुल को पार करने से पहले सौ बार सोचेगा, लेकिन गांव के लोगों को मजबूरन इस पुल को पार करना पड़ता है. इस वायरल वीडियो में देखें कि कैसे एक बुजुर्ग महिला अपनी जान की परवाह किए इस पुल के दोनों सिरों को पकड़कर पार कर रही हैं. दरअसल, गांव के बीच से गुजर रही नदी पर बना पुल लोगों के जी का जंजाल बन गया है.

देखें Video:
 

लोगों ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार  (Bokaro DC Old Woman Video)

इस वीडियो को दिनेश्वर पटेल ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर लिखा है, 'आ. उपायुक्त @bokaroDC महोदय वीडियो के माध्यम से बोकारो जिला के चांपी का बताया जा रहा है ग्रामीणों को आने जाने बहुत दिक्कत हो रही है, बुजुर्ग दादी किस तरह पार करते हुए नजर आ रही है, मामले को संज्ञान में ले, निवेदन है कि स्थिति को देखते हुए यथाशीघ्र जरूरी कदम उठाए'. इस शख्स ने अपने पोस्ट में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी टैग किया है. इस पर लोगों के रिएक्शन भी रहे हैं और उनका कहना है कि इस गांव के लोग अपनी जान को दांव पर लगा रहे हैं. कई यूजर्स ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इसे गंभीरता से लें.

Advertisement

वहीं, भाग्यवश बोकारो के जिलाधिकारी अजय नाथ झा के संज्ञान में यह वीडियो आया और उन्होंने इस पर तुरंत रिएक्ट करते हुए बीडीओ अधिकारियों को इसकी मरम्मत करने का आदेश दे दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बिना सहमति के बनाया Video, महिला ने मचा दिया बवाल, साइबर सेल में कर दी शिकायत, नहीं मिला जवाब

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pema Khandu on China Dam: चीन ऐसा क्या कर रहा है जिसे अरुणाचल के मुख्यमंत्री ने बताया वॉटर बम?