संसद में मिला था Raghav Chadha को 'पहले प्यार' का सबक, परिणीति से पहले पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू ने दी थी सीख

Trending Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कमाल का पुराना वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें राघव के साथ परिणीति तो नहीं, लेकिन देश के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जरूर नजर आ रहे हैं. ये वीडियो संसद के एक सत्र के दौरान का है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
राघव को परिणीति नहीं बल्कि पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू ने दी थी 'पहले प्यार' की सीख

Raghav Chadha Got Lesson Of First Love In Parliament: आम आदमी के युवा नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही में सगाई के बंधन में बंधे हैं और दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं, इस दौरान एक पुराना वीडियो सामने आ गया है, जिसमें राघव के साथ परिणीति तो नहीं, लेकिन वरिष्ठ नेता और पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू नजर आ रहे हैं. वेंकैया नायडू और राघव चड्ढा का ये वीडियो संसद के एक सत्र के दौरान का है.

यहां देखें पोस्ट

वैंकेया नायडू के सेवानिवृत होते वक्त राघव ने राज्यसभा में उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा था कि, 'हर शख्स को अपना पहला अनुभव याद रहता है, मेरे सदन में आने पर मैंने आपको सभापति के रूप में पाया, ऐसे में आप हमेशा मुझे याद रहेंगे'. इस दौरान राघव ने पहले अनुभव के साथ पहले प्यार का भी जिक्र किया. राघव के भाषण के बाद वैकेंया नायडू मजाकिया लहजे में कहते सुनाई देते हैं कि, 'राघव..मेरे ख्याल से प्‍यार एक ही बार होता है न... एक बार... दो बार... तीन.. ऐसा होता है क्‍या? पहला प्‍यार ही होता है.' इस पर राघव कहते हैं कि, 'मैं अभी इतना अनुभवी नहीं हूं, लेकिन अच्‍छा होता है सर.' नायडू फिर से कहते हैं, ‘प्‍यार पहला ही अच्‍छा होता है, वही प्‍यार हमेशा रहना है... जिंदगी भर.'

Advertisement

अब राघव चड्ढा की शादी और परिणीति के साथ बने उनके रिश्ते के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग वेंकैया नायडू को राघव चड्ढा का गुरु बता रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह अब संसद में प्यार का पंचनामा चलेगा.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसे सवाल स्कूल में हेडमास्टर बुला कर पूछते हैं.'

Advertisement

ये भी देखें- Viral : कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा के साथ रैंप वॉक किया

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: Eknath Shinde, Ajit Pawar... महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा?