ताऊ ने सिर पर लाठी रखकर हेलीकॉप्टकर के पंख की तरह नचा दिया, देखकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी, लोग बोले- Doraemon दादा...

ये वीडियो एक बुजुर्ग का है. वीडियो में बुजुर्ग का टैलेंट देख आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ताऊ ने सिर पर लाठी रखकर हेलीकॉप्टकर के पंख की तरह नचा दिया

इंटरनेट वो जगह है, जहां टैलेंट की भरमार है. आए दिन सोशल मीडिया पर बच्चे हों या फिर बुजुर्ग सभी के टैलेंट से भरपूर वीडियो वायरल होते रहते हैं. आए दिन हमें एक नया टैलेंट देखने को मिलता है. जिनमें हरियाणा के लोगों के अजीबोगरीब टैलेंट दिखाने वाले वीडियो भी कुछ ज्यादा ही होते हैं. आपने हरियाणा के बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं के भी कई फनी वीडियो पहले देखे होंगे. अब इसी लिस्ट में एक नया वीडियो शामिल हो गया है. ये वीडियो एक बुजुर्ग का है. वीडियो में बुजुर्ग का टैलेंट देख आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ताऊ अपने सिर पर लाठी रखकर खड़े हैं. आप वीडियो में आगे देखेंगे कि ताऊ सिर पर रखी लाठी को धीरे-धीरे बिना हाथ लगाए नचाना शुरु करते हैं. फिर लाठी का घूमना तेज़ हो जाता है. आप देखिए कैसे लाठी बिना हाथ लगाए ताऊ के सिर पर टिकी हुई है और बड़े परफेक्शन के साथ बिलकुल हेलीकॉप्टर के पंख की तरह नाच भी रही है. ताऊ का कारनामा देख हर कोई हैरान है.

देखें Video:

Advertisement

लोगों को ताऊ का ये टैलेंट काफी पसंद आ रहा है. वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं पा रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर haryana_hood__ नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दादा जी के टैलेंट के लिए एक लाइक तो बनता है. दूसरे यूजर ने लिखा- डेरोमोन का बैम्बूकॉप्टर मिल गया. तीसरे यूजर ने लिखा- हरियाणवी डोरेमोन दादा. ताऊ के टैलेंट के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
 

Advertisement

"और मेरा ?" पति रणबीर के लुक की तारीफ सुनकर आलिया ने प्यारे अंदाज में पैपराजी से पूछा

Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP