लुंगी चढ़ाकर प्रभुदेवा के गाने पर 'चचा' ने किया ऐसा झन्नाटेदार डांस, देख लोग बोले- बाबा मौज कर दी

रिटार्यमेंट की उम्र में बाबा ने प्रभुदेवा के गाने पर स्टेज पर ऐसा जोरदार डांस किया है, जिन्हें देखकर किसी का भी दिल खुश हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Old Man Viral Video: सोशल मीडिया लोगों के मनोरंजन का मिनी टीवी बन गया है. लोग चौबीसों घंटे फोन में लगे रहते हैं और एक के बाद एक रील स्क्रोल करते रहते हैं. रील की दुनिया का विस्तार होता जा रहा है. क्या बच्चा और क्या बूढ़ा. अब हर शख्स एंटरटेनमेंट के चौथे पर्दे पर मजेदार कंटेट शेयर करता दिखाई देता है. बूढ़े-बढ़े लोग भी सोशल मीडिया पर अपना तरह-तरह का टैलेंट दिखा रहे हैं. कोई मजेदार कॉमेडी करता दिख रहा है, तो कोई अपने डांस से लोगों का एंजॉयमेंट कर रहा है. अब इस कड़ी में एक बाबा का डांस सोशल मीडिया पर छाया है. लुंगी पहने इस बाबा ने स्टेज पर बच्चों के साथ साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'हमसे है मुकाबला' के चार्टबस्टर सॉन्ग 'मुकाबला' पर जोरदार डांस किया है. अब इस बाबा का स्टेज पर किया गया डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे जमकर लाइक कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

प्रभुदेवा के गाने पर बाबा का लुंगी उठाकर डांस (Old Man Dance on Song Mukabla)

आप देखेंगे कि एक इवेंट में साउथ एक्टर प्रभु देवा और नगमा स्टारर सुपरहिट फिल्म 'हमसे है मुकाबला' के गाने 'मुकाबला' पर बाबा लुंगी चढ़ाकर अपने ही अंदाज और स्टाइल में पूरे स्वैग के साथ स्टेज पर डांस करने में लगे हुए हैं. बाबा को कुछ नहीं लेना देना कि उनके आगे-पीछे कौन नाच रहा है और कौन नहीं. बाबा तो बस अपनी ही धुन में नाचने में लगे हैं. आप देख सकते हैं कि स्टेज पर बाबा सबसे आगे और बच्चे उनके पीछे नाच रहे हैं. बाबा के पीछे दो सिंगर्स गाना गा रहे हैं और बाबा के डांस को भी एन्जॉय कर रहे हैं. बाबा का डांस अब सोशल मीडिया पर लोगों के बीच छा गया है और लोग बाबा के इस वीडियो को जमकर लाइक भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है. बाबा के डांस पर लोगों का क्या रिएक्शन आइए जानते हैं.

Advertisement

बाबा का डांस एन्जॉय कर रहे लोग (Old Man Dance Viral Video)

अब जब बाबा का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो लोग इसे जमकर लाइक कर रहे हैं. बाबा के धमाकेदार डांस पर एक यूजर ने लिखा है, 'बाबा ने तो मौज कर दी'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'एज इज जस्ट नंबर'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'ओल्ड इज ऑलवेज गोल्ड'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'बाबा का एनर्जी लेवल हाई है दोस्तों'. एक और लिखता है, 'बाबा को देखकर मेरा भी मन नाचने को कर गया.' एक और यूजर लिखता है,  'बाबा बुढ़ापे में इतने कड़क हैं तो जवानी में क्या रौब रहा होगा इनका'. एक अन्य ने लिखा है, 'जिनकी मस्ती जिंदा उनकी हस्ती जिंदा'. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर रेड हार्ट और तालियों के इमोजी शेयर किए हैं. इस वीडियो पर 7 लाख से ज्यादा लाइक्स और 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स पोस्ट हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी

Featured Video Of The Day
Mahakumbh का जिक्र कर Akhilesh Yadav पर क्या बोले CM Yogi? | NDTV India