बुजुर्ग कपल ने सेनोरिटा गाने पर किया एनर्जेटिक डांस
सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें हिंदी फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सेनोरिटा गाने (Senorita) पर डांस करते हुए दिखाया गया है, और डांस करते समय उनके चेहरे पर जो खुशी है, वह देख आपका दिल भी खुश हो जाएगा.
वीडियो में बुजुर्ग जोड़े को गाने की धुन पर मंच पर स्टाइल से चलते हुए दिखाया गया है, और इस कार्यक्रम में मौजूद लोग कपल के परफॉर्मेंस के लिए तालियां भी बजा रहे हैं.
इस वीडियो को सिखलेन्स के फेसबुक पेज पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, जिसमें लिखा था, "ताल को महसूस करने और उत्सव में शामिल होने के लिए तैयार हो जाओ! इस दिल को छू लेने वाले वीडियो में, एक सिख कपल वास्तव में जीवन के आनंद और जीवंतता का उदाहरण देता है, ताल पर एक साथ डांस करता है."
देखें Video:
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9