ऑफिस अप्रेजल सीजन में धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं ये 10 मीम्स और फनी वीडियो, देख लोग बोले- क्या मुझे इस साल अप्रेजल मिलेगा?

सालाना अप्रेजल सीज़न आते ही सोशल मीडिया पर मज़ेदार मीम्स और फनी वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग इन रिलेटेबल कंटेंट पर खूब हंसी मज़ाक कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइए देखते हैं इस साल के टॉप 10 वायरल रील्स जो ऑफिस कल्चर को मज़ेदार तरीके से दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑफिस अप्रेजल मीम्स और फनी वीडियो वायरल, कर्मचारी बोले- सैलरी बढ़ी या फिस से बस उम्मीदें?

Office Appraisal Memes: ऑफिस में अप्रेजल का समय आते ही कर्मचारी तनाव में आ जाते हैं, लेकिन इस दौर में मीम्स और फनी वीडियो उन्हें हंसने का भरपूर मौका दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर साल की तरह इस बार भी ऑफिस अप्रेजल से जुड़े ढेरों मीम्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कर्मचारियों की असली भावनाएं बखूबी नजर आ रही हैं.  

यहां देखें वायरल पोस्ट

वायरल हो रहे हैं मजेदार रील्स और मीम्स (Performance appraisal memes)

इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अप्रेजल सीजन में तमाम फनी रील्स और मीम्स ट्रेंड कर रहे हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे हैं जिनमें बॉस के डायलॉग्स, सैलरी इनक्रीमेंट की उम्मीदें, और असल में मिलने वाली हाइक को लेकर गजब का ह्यूमर दिखाया गया है.

Advertisement

एक वायरल वीडियो में एक कर्मचारी अपने बॉस से सैलरी बढ़ाने की गुहार लगाता दिखता है, लेकिन बॉस उसे "इस बार बस एक शानदार मेल मिलेगा" कहकर निराश कर देता है. इसी तरह, कई यूजर्स ने "Expectation vs Reality" थीम पर वीडियो बनाए हैं, जिनमें कर्मचारी बड़े अप्रेजल की उम्मीद लेकर बैठते हैं, लेकिन नतीजा मामूली इनक्रीमेंट में सिमट जाता है.  

Advertisement

यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं (Salary Hike)

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इन मीम्स और वीडियो को खूब शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा, हर साल यही कहानी होती है, बड़े सपने लेकर बैठो और फिर बॉस के मेल से दिल टूट जाए.

Advertisement

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ये वीडियो देखकर लगा कि किसी ने मेरी पूरी अप्रेजल मीटिंग रिकॉर्ड कर ली है.  

Advertisement

क्यों वायरल होते हैं अप्रेजल मीम्स? (Office Memes)

ऑफिस कल्चर और अप्रेजल से जुड़ी मीम्स और वीडियो इसलिए तेजी से वायरल होते हैं, क्योंकि वे कर्मचारियों की भावनाओं को मजेदार अंदाज में पेश करते हैं.

भारत में लाखों कर्मचारी अप्रेजल सिस्टम से गुजरते हैं और जब वे इन मीम्स को देखते हैं, तो खुद को इससे जोड़कर देखते हैं.  

अगर आपने अभी तक ये वायरल मीम्स और वीडियो नहीं देखे हैं, तो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर #AppraisalMemes और #OfficeHumor टैग सर्च कर सकते हैं.  

ये भी देखेंः- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
UP News: Ghaziabad में खुलेआम फायरिंग नाली को लेकर 2 गुटों में लड़ाई | News Headquarters