आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो बहुत कम समय में ही सुर्खियां बटोर लेते हैं. अब सोशल मीडिया पर ओडिशा की एक बुजुर्ग महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि ये ओडिशा (Odisha) के नबरंगपुर का है. जिसमें 70 साल की बुजुर्ग महिला, जिनका नाम सूर्या हरिजन (Surya Harijan) है, वो नंगे पैर कुर्सी के सहारे चलकर पेंशन लेने बैंक जाती हुई दिखाई दे रही हैं.
बुजुर्ग महिला को चलने में परेशानी है, इसलिए उन्हें कुर्सी के सहारे चलकर बैंक जाना पड़ता है. वीडियो वायरल होने के बाद अब बैंक मैनेजर का बयान भी सामने आया है. एसबीआई झारीगांव शाखा के बैंक मैनेजर का कहना है, उनकी उंगलियां टूट गई हैं, इसलिए महिला को पैसे निकालने आने में परेशानी हो रही है. हम जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे.
देखें Video:
दूसरी तरफ एक और ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि फेक न्यूज मत फैलाओ, क्योंकि बुजुर्ग महिला की बेटी के मुताबिक वह बैंक नहीं जा रही थीं. बल्कि वह अपनी बेटी के घर जा रही थी.
हम सभी जानते हैं कि इन दिनों देशभर में गर्मी का कहर है. जानवरों से लेकर इंसान तक सभी गर्मी से परेशान हैं. इस दौरान चिलचिलाती धूप में नंगे पैर पेंशन लेने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जाते हुए बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. उन्हें मजबूरी में कुर्सी के सहारे चलकर बैंक जाना पड़ रहा है.
ट्रेन में बीमार पत्नी की देखभाल करता दिखा बुजुर्ग शख्स