NZ vs AUS: ज़ैम्पा की गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने जड़ा तूफानी छक्का, स्टेडियम के पार चली गई गेंद - देखें Video

NZ Vs Aus 2nd T20I: मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने आगे बढ़कर छक्का जड़ा, जिसको देखकर जैम्पा (Adam Zampa) हैरान रह गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
NZ Vs Aus 2nd T20I: मार्टिन गप्टिल ने जड़ा तूफानी छक्का, स्टेडियम के पार चली गई गेंद - देखें Video

NZ Vs Aus 2nd T20I: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand Vs Australia) के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया. रोमांचक मुकाबले को न्यूजीलैंड को 4 रन से जीत लिया. मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने 94 रन की धुआंधार पारी खेली. जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने इस पारी में 8 छक्के और 6 चौके जड़े. सबसे खास था एडम जैम्पा (Adam Zampa) की गेंद पर लगा छक्का. मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने आगे बढ़कर छक्का जड़ा, जिसको देखकर जैम्पा (Adam Zampa) हैरान रह गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

न्यूजीलैंड एक विकेट खोकर 6 ओवर में 46 रन बना चुका था. एडम जैम्पा 7वां ओवर डालने आए. जैम्पा की गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने आगे बढ़कर सामने शॉट जड़ा. यह इतना लंबा छक्का था, कि गेंद स्टेडियम पार हो गई. बॉल स्टेडियम के बाहर कार के पास गिरी. इसके बाद उन्होंने छक्कों की बरसात कर दी.

देखें Video:

Advertisement

उसके बाद जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) ने 16 गेंद पर 45 रन की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड ने इस पारी में कुल 18 छक्के जड़े, जिसमें से 6 छक्के जिम्मी नीशम ने जड़े. वहीं 8 छक्के मार्टिन गप्टिल ने जड़े. केन विलियमसन ने 35 गेंद पर 53 रन बनाए.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 220 रन चाहिए थे. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खास नहीं रही, लेकिन मार्कस स्टॉइनिस ने धमाकेदार पारी खेली और मैच को आखिर तक ले गए. आखिर में न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 4 रन से जीत लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Election Results से ठीक पहले अमेरिकी Share Market में उछाल