कौन हैं चुटकियों में सांप पकड़ने वाली स्नेक गर्ल, जो बन गई हैं सोशल मीडिया सेंसेशन

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो स्नेक गर्ल के नाम से मशहूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हुई नर्सिंग ऑफिसर, सांप पकड़ने में भी हैं माहिर

बदलते दौर के साथ लड़कियां कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं और हर उस काम को आजमा रही हैं, जो अब तक सिर्फ पुरुषों के करने लायक ही माने जाते थे. फाइटर प्लेन उड़ाना हो या नक्सलियों से मुकाबला करना हो. लड़कियां कहीं किसी मामले में पीछे नहीं है. इसके बाद भी कुछ काम ऐसे हैं जिसमें लड़कियों का होना लोगों को हैरान करता है. ऐसा ही एक काम है सांप पकड़ना. अक्सर सांप पकड़ने का काम सपेरे करते हैं यानी जो पुरुष होते हैं, लेकिन अब एक महिला ने इस फील्ड में भी दखल दे दिया है. केवल इतना ही नहीं वो खुद स्नेक गर्ल के नाम से मशहूर भी हो गई है.

यहां देखें वीडियो

बिलासपुर की स्नेक गर्ल

हम बात कर रहे हैं अजिता पांडे की, जो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली हैं. इन्हें स्नेक गर्ल के नाम से भी पुकारा जाता है. उसकी वजह है कि जहरीले और खतरनाक सांपों के सामने भी अजिता पांडे बेखौफ होकर पहुंच जाती हैं और उन्हें पकड़ लेती हैं. बीते कुछ सालों में वो कई सांपों को पकड़ कर सुरक्षित उनके नेचुरल लिविंग हैबिटेट में छोड़ कर आ चुकी हैं. अजिता पांडे को पहली बार ये शौक तब चढ़ा जब उन्होंने अपने घर पर एक सपेरे को देखा. उसके बाद वो इंटरनेट, बुक्स और न्यूजपेपर के माध्यम से खुद को उस बारे में एजुकेट करने लगीं. धीरे-धीरे उन्हें ये पता चला कि कुछ सांप जहरीले होते हैं और कुछ सामान्य होते हैं. अब वो सांप पकड़ने के साथ-साथ इकोलॉजिकल सिग्निफिकेंट पर अवेयरनेस भी क्रिएट करती हैं.

कोविड के दौरान बनाया रिकॉर्ड

अजिता पांडे कोविड-19 के दौरान सबसे ज्यादा सांप पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं. मार्च 2017 से जुलाई 2021 के बीच वो करीब 984 सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ चुकी हैं. इसके साथ ही वो अपने नर्सिंग का काम भी पूरी शिद्दत के साथ करती हैं. वो इस बात की सीख भी देती हैं कि सांप दिखने पर एक्सपर्ट को बुलाकर उन्हें पकड़वाएं न की उनकी जान ले लें.

ये भी देखें:- कोलकाता का फेमस पिटाई पराठा

Featured Video Of The Day
Sambhal Report: 'बर्क की वजह से आज...' Acharya Pramod Krishnam ने बताया संभल का सच! | Kachehri