अब ट्विटर की तर्ज पर फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) पर पेड ब्लू टिक ले सकते हैं. मार्क जकरबर्ग की कंपनी मेटा (Meta) ने इसकी शुरुआत की पेशकश की. मार्क ने सोशल मीडिया पर एक जानकारी भी साझा की है. इस पोस्ट के जरिए प्रोफाइल पर ब्लू बैज (blue badge) की पेशकश के लिए प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस शुरू करने की घोषणा की है. इस सर्विस का सब्सक्रिप्शन वेब पर 11.99 डॉलर (करीब 991 रुपये) प्रति माह और iOS प्लेटफॉर्म पर 14.99 डॉलर (करीब 1,239 रुपये) प्रति माह से शुरू होता है. जानकारी के मुताबिक, पेड यूजर अपनी प्रोफ़ाइल को सरकारी आईडी से वैरिफाई करवा सकते हैं.
मार्क जकरबर्ग का पोस्ट देखें
मार्क जकरबर्ग ने लिखा कि मेटा वेरिफाइड का चार्ज वेब पर $11.99 / प्रति माह और iOS पर $14.99/प्रति माह होगा. उन्होंने लिखा कि प्रोडक्ट इस सप्ताह, पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लांच होगा और अन्य देशों में जल्द ही इसे लांच किया जाएगा. इसके साथ इन्होंने कई और जानकारियां भी दी हैं. अगर पेड सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपकी प्रोफाइल की सुरक्षा और बेहतरीन हो जाएगी. कोई भी यूज़र्स कस्टमर सर्विस तुरंत ले सकता है.
हालांकि, सोशल मीडिया पर कई मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई, कितना पैसा बनाएगा. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ट्विटर-फेसबुक भाई-भाई!