अब एटीएम से भी मिलेगी इडली, गर्मागरम खाने के लिए तुरंत इस्तेमाल करें, वीडियो वायरल

दरअसल इडली दक्षिण भारत में मिलने वाला एक लोकप्रिय भोजन है. दक्षिण भारत के अलावा देश के सभी हिस्सों में इडली बड़े ही शान से खाया जाता है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे इंस्टैंट इडली बन रही है. अब किसी को बासी इडली खाने की ज़रूरत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

एटीएम से हमेशा हमने पैसे ही निकलते देखें हैं. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि एटीएम से इडली भी निकल सकती हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एटीएम से इडली निकल रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, बेंगलुरु में एक स्टार्टअप ने इडली बॉट या इडली एटीएम शुरू किया है. इस सुविधा के साथ बेंगलुरु में रहने वाले लोग दिन-रात 24 घंटे ताजा इडली का मजा ले सकेंगे. इस वीडियो को देखने के बाद फूड लवर्स बहुत ही ज्यादा खुश हो रहे हैं.

देखें वीडियो

दरअसल इडली दक्षिण भारत में मिलने वाला एक लोकप्रिय भोजन है. दक्षिण भारत के अलावा देश के सभी हिस्सों में इडली बड़े ही शान से खाया जाता है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे इंस्टैंट इडली बन रही है. अब किसी को बासी इडली खाने की ज़रूरत नहीं है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म @padhucfp ने शेयर किया है, जोकाफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को 3 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं वायरल हो रहे इस पोस्ट को तकरीबन हज़ारों लाइक्स मिल चुके हैं. 

Advertisement

Bollywood Gold: जानें क्यों 'Masoom' के इस गाने के बने दो वर्जन?

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री