Uber Eats: विज्ञान ने हमारी ज़िंदगी को बहुत ही आसान कर दिया है. हर समय तकनीक के ज़रिए हम अपनी दिनचर्या को सरल बना रहे हैं. आजकल घर बैठे ही हम सबकुछ मंगवा ले रहे हैं. पार्टी हो या फिर कुछ और हर मौके पर तकनीक के जरिए हम अपने कार्यों को बेहद आसान कर दे रहे हैं. अभी हाल ही में Uber Eats लोगों को रोबोट के ज़रिए खाना पहुंचा रही है. यह सर्विस मियामी में भी शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस सर्विस के तहत कुछ खास डिलीवरी रोबोट खाने के ऑर्डर को लोगों की तय लोकेशन तक पहुंचाते है.
CNN को शेयर किए गए एक स्टोरी के मुताबिक, इस ख़बर की जानकारी मिलती है. दरअसल, एक ऐप स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि नई सर्विस ग्राहकों के ऑर्डर के डिलीवरी के लिए निकलने पर और साथ ही उन्हें फुटपाथ पर रोबोट से उस ऑर्डर को प्राप्त करने के लिए अलर्ट भेजेगी।.ऑर्डर किसी अन्य के हाथ न लगे या बाहरी तत्वों से सुरक्षित रहे, इसके लिए उसे केवल वही ग्राहक अपने फोन का उपयोग करके अनलॉक कर सकेगा, जिसने ऑर्डर किया होगा.
यह वाकई में एक बेहतरीन जानकारी है. इस मशीन को खास तरीके से डिजाइन किया गया है. ये वहीं काम करेगा, जहां लोकेशन स्पष्ट है. मतलब भारत के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा. यहां कई शहरों में तंग गलियां होने के कारण थोड़ी सी दिक्कत हो सकती है.