अब आसमान में उड़ने के लिए रहें तैयार, ये कंपनी आमलोगों के लिए बना रही है स्पेशल कार

इस फ्लाइंग कार का नाम Switchblade है. यह कार अमेरिका में उपलब्ध है. करीब दो हज़ार लोग इस कार की बुकिंग भी कर चुके हैं. Samson Sky नामक कंपनी ने सपनों की इस उड़ने वाली कार को 14 साल में बनाया है. आइए जानते हैं इस कार की क्या खासियत है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

हर इंसान का एक सपना होता है कि वो बिना देर किए हुए अपनी मंज़िल पर पहुंच जाए. ट्रैफिक जाम औऱ लंबी दूरी के कारण लोग परेशान रहते हैं. हालांकि एयरोप्लेन की मदद से हम कम समय में एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंच जाते हैं, मगर लोकल में रहने वालों के लिए अभी भी एक सपना है. samsonsky नाम की एक कंपनी है, जो फ्लाइंग कार बना रही है. इस कार की खासियत है कि इसकी मदद से हम आसानी से आसमान में उड़कर एक जगह से दूसरे जगह जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस कंपनी के प्रोडक्ट्स के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Devendra Fadnavis के पास रहेगा गृह मंत्रालय | Maharashtra Cabinet Portfolio