नॉर्मल कार को बना दिया limousine,देख लोग बोले- गाड़ी में इस जुगाड़ को लगा डाला, तो लाइफ झींगा लाला

Long ride in Limousine Car: भारत की सड़कों पर सरपट दौड़ती इस कार को क्या देखा आपने? वीडियो देखने के बाद लोगों का पलक झपकाना हो रहा है मुश्किल.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नॉर्मल कार को बना दिया लिमोजिन, किया 1000 किमी का सफर तय

Limousine Car Video: भारत के लोगों में साधारण कार को मॉडिफाई कर लग्जरी कार में बदलने का टैलेंट कूट-कूटकर भरा है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई टैलेंटेड लोगों के उदाहरण देखने को मिलते रहते हैं. लोग पुरानी कार और यहां तक कि बाइक को भी मॉडिफाई करवा कर इतना मॉडर्न बना देते हैं कि देखने वाले की आंखें फटी की फटी रह जाएं. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहे लोगों ने एक कार को लिमोजिन (Limousine) कार में बदल दिया है. लिमोजिन वो कार होती हैं, जो लंबी होती हैं और इसमें ड्राइवर का कंपार्टमेंट और सवारी का कंपार्टमेंट अलग-अलग होता है. ऐसी कारे अंदर से किसी आलीशान बंगले से कम नहीं दिखती हैं. अब कुछ नौजवानों ने साधारण कार को लिमोजिन बनाकर सड़क पर हजारों किमी तक दौड़ाया है.

यहां देखें वीडियो

कमाल की है यह कार (Modify Car Viral Video)

वीडियो में देखेंगे कि कैसे ये नौजवान व्हाइट रंग की लंबी सी लिमोजिन में अपने सफर का मजा ले रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर बताया है कि उन्होंने लिमोजिन कार से 1000 किमी का सफर तय किया है. आप देख सकते हैं कि कैसे यह कार कभी सड़क तो कभी हाईवे पर नजर आती है, तो कभी गांव में पहुंचती हैं. वहीं, एक वीडियो में इस कार के अंदर की तस्वीर सामने आई है, जिसमें बैठने और लेटने के लिए आरामदायक सीट हैं और इसमें बैठे शख्स कभी चाय तो कभी खाने का स्वाद लेते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल कार के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.

लोगों का आया कार पर दिल (Limousine Car Video Viral)

लिमोजिन कार के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'बहुत शानदार, अब इसकी सवारी का लुत्फ उठाइए'. दूसरा यूजर लिखता है, 'लाइफ का असली मजा तो ये भाई ले रहे हैं'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'भारत में इस तरह कार को काटना-छांटना गैर-कानूनी है'. चौथा लिखता है, वैसे यह कौनसी कार है? पांचवां यूजर लिखता है, भाई मुझे भी ऐसी कार चाहिए'. अब लोग कार को देख ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. बता दें, एक्सपेरिमेंट किंग नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन वीडियो को शेयर किया गया है. इसके इंस्टा पेज पर आपको तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav Vs Chhoti Kumari: Chhapra Seat पर कौन पड़ेगा भारी? Bihar Elections 2025