इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव के कारण कई लोग कंटेंट क्रियटर्स बन गए हैं. कुछ लोग इसे पैशन के लिए करते हैं, वहीं कुछ लोग फन के लिए. आए दिन सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर हमें तरह-तरह के कंटेंट देखने को मिल जाते हैं. कुछ कंटेंट ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं. हालांकि, कंटेंट बनाने के चक्कर में हम दूसरों को परेशान भी कर देते हैं. आजकल मार्केट में प्रैंक वीडियो बनाने का प्रचलन हुआ है. लोग अनजान शख्स को परेशान करते हैं और उनका वीडियो बनाते हैं. पकड़े जाने पर कहते हैं कि ये तो मज़ाक था. फिर लोग कैमरा में देखकर हैल्लो भी कहवा देते हैं.
कई लोग प्रैंक वीडियो शूट को पचा लेते हैं, वहीं कई लोगों को इससे काफी दिक्कत होती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक नदी किनारे आराम से मोबाइल चला रहा था, तभी एक शख्स आता है और उसके कान में हॉर्न बजा देता है, जिससे शख्स को इतना गुस्सा आता है कि वो उसे उठाकर नदी में फेंक देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं.
देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने केबाद कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 78 लाख लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मुझे तो अच्छा लगा. किसी इंसान को बेवजह परेशान करना कहां तक सही है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- हॉर्न बजाने से हार्ट अटैक की भी संभावना है. मजाक एक हद में किया जाता है तो अच्छा होता है.