शराब पीने से चेहरे पर निकल आते थे दाने, होती थी उल्टियां, अल्कोहल एलर्जी समझ इग्नोर करना पड़ा भारी, सामने आई ये घातक बीमारी

पोपी ने बताया कि, अल्कोहल लेने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी और उनकी नाक के अंदर दर्द और चेहरे पर दाने निकल आए. पहले तो उन्हें लगा कि यह सब उसके दोस्तों के साथ पार्टी करने के कारण हो रहा है, लेकिन वजह कुछ और ही थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शराब पीने से चेहरे पर निकल आते थे दाने, होती थी उल्टियां, अल्कोहल एलर्जी समझ इग्नोर करना पड़ा भारी, सामने आई ये घातक बीमारी
बुरा हैंगओवर निकला ब्लड कैंसर, न्यूजीलैंड की युवती ने सुनाई आपबीती

न्यूज़ीलैंड (New Zealand) की एक युवती जिसे शराब को लेकर अपनी एलर्जी समझ रही थी, वो दरअसल कैंसर निकला, जिसके बारे में जानकर वह हैरान रह गई. पोपी बेगुएली (Poppy Beguely) ने कहा कि, पहली बार ये लक्षण (terrible medical diagnosis) 2021 में दिखाई दिए थे, जब वह एक टीनएजर (teenager) थी. न्यूज़वीक के अनुसार, पोपी ने कहा कि अल्कोहल लेने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी और उनकी नाक के अंदर दर्द और चेहरे पर दाने निकल आए. पहले तो उन्हें लगा कि यह सब उसके दोस्तों के साथ पार्टी करने के कारण हो रहा है, लेकिन एक दिन उन्हें को खून (blood) की खांसी होने लगी, जिसके बाद वह अस्पताल (hospital) गईं.

डॉक्टरों (Doctors) ने पोपी बेगुएली को बताया कि, वह कैंसर (cancer) से जूझ रही थीं और एक साल बाद पता चला कि उन्हें हॉजकिन लिंफोमा (Hodgkin's lymphoma) है. उन्होंने न्यूजवीक को बताया, ‘बीमार पड़ने से पहले, मैं दोस्तों के साथ काफी बाहर जाती थी और खूब शराब पीती (drinks) थी और अगले दिन मैं ठीक महसूस करती थी. कभी-कभी मुझे थोड़ा सिरदर्द (headache) होता था, लेकिन कोई बड़ा दर्द नहीं होता था, फिर अचानक मैंने देखा कि मेरी सहनशीलता बहुत कम हो गई थी और मेरी रात हर बार उल्टी (vomiting) के साथ खत्म होती थी, यहां तक कि तीन ड्रिंक के बाद भी. अगला दिन और भी बुरा होता. मैं बेहद अस्वस्थ महसूस करती. मैंने सोचा कि शायद मुझे शराब (alcohol) से एलर्जी (allergic) हो सकती है.'

पहले डॉक्टर्स ने बताया एक्जिमा

2022 में पोपी को दोस्तों के साथ एक शाम बिताने के बाद दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया और लक्षण (symptoms) अधिक खतरनाक हो गए. हालांकि, उनका तीन बार गलत डायगनोसिस किया गया, डॉक्टरों ने पोपी को बताया कि उन्हें एक्जिमा (eczema) और डर्मेटाइटिस (dermatitis) जैसी कई त्वचा की बीमारियां (multiple skin conditions) है, वो बीमारियां जो स्किन पर जलन पैदा (cause irritation) करती हैं.

Advertisement

पोपी ने बताया कि चकत्ते दिन-ब-दिन बदतर होते गए और मेरा चेहरा पूरी तरह से ढक गया था. मुझे दवाएं और स्टेरॉयड क्रीम दी गईं, लेकिन यह कभी ठीक नहीं हुए. एक समय तो मुझे यह भी बताया गया कि मुझे इरिटेबल बाउल सिंड्रोम है.

Advertisement

फाइनल डायग्नोसिस तब हुआ जब डॉक्टरों ने पोपी की गर्दन पर एक गांठ देखी, क्योंकि उन्होंने गर्दन में दर्द की शिकायत की थी. पोपी ने कहा, उन्होंने मुझे बताया कि मुझमें कैंसर के सभी लक्षण हैं. मैंने तत्काल अल्ट्रासाउंड कराया, जो अच्छा नहीं लगा. पोपी इस साल फरवरी में 20 साल की हो गईं और चार महीने के इलाज के बाद मई में उन्हें आखिरी बार कीमोथेरेपी से गुजरना पड़ा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor में Sky Striker Drone कैसे Pakistan के लिए बना काल? जानिए इसकी खासियत