New Year 2024 Celebration: दुनियाभर में नए साल 2024 (New Year 2024) का स्वागत बड़े ही उत्साह के साथ हुआ. नए साल को लेकर देश और दुनिया में जश्न का माहौल है. हिल स्टेशन्स लेकर पार्टी हॉल्स तक कार्निवल वाला मूड देखने को मिला. कहीं मंदिरों में मंगल कामना की गईं, तो कहीं म्यूजिक और डांस की मस्ती के साथ लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं. भारत से लेकर दुनिया के तमाम देशों में नए साल का शानदार जश्न देखने लायक था, जिसकी तस्वीरों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
लंदन में एलिजाबेथ टॉवर (जिसे बिग बेन और लंदन आई के नाम से भी जाना जाता है) के ऊपर आसमान में नए साल के जश्न की आतिशबाजी देखते ही बन रही थी.
नए साल के जश्न के दौरान एथेंस, ग्रीस में एक्रोपोलिस पहाड़ी पर प्राचीन पार्थेनन मंदिर पर गजब की आतिशबाजी दिखाई दी.
नए साल के जश्न के दौरान सेंट पीटर्सबर्ग, रूस के पैलेस स्क्वायर में चंद्रमा और एक क्रिसमस ट्री को देखा गया.
नैरोबी, केन्या में नए साल के जश्न के दौरान शानदर आतिशबाजी से शहर जगमगा उठा.
2024 के आगमन का जश्न ऑकलैंड में देखने लायक था. जश्न मनाने वाले न्यूजीलैंडवासी यहां अलग ही रंग में नजर आए. एक और जहां लेजर लाइट और एनीमेशन शो ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं आतिशबाजी ने जगमगाते आसमान को रोशन कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया में सिडनी हार्बर ब्रिज पर की गई आतिशबाजी.
नए साल के जश्न के दौरान जर्मनी में बर्लिन टीवी टॉवर के आसपास गजब की आतिशबाजी दिखाई दी.
फ्रांस में चैंप्स एलिसीज़ पर नए साल के जश्न के दौरान ओलंपिक वर्ष में फ्रांस के प्रवेश का जश्न मनाने के लिए आर्क डी ट्रायम्फ पर एक वीडियो दिखाया गया.
नए साल के जश्न के दौरान दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर आतिशबाजी देखते ही बन रही थी.
नए साल के जश्न के दौरान थाईलैंड में चाओ फ्राया नदी पर खूब आतिशबाजी की गई.
दुनिया भर में किस तरह नए साल का जश्न मनाया गया इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रहे हैं. पूरी दुनिया में न्यू ईयर का वेलकम (New Year 2024 Welcome) लोगों ने अपने-अपने तरीके से किया है. देश-दुनिया से आई इन जश्न की अद्भुत तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया. यही वजह है कि, लोग इन्हें खूब देख और पसंद कर रहे हैं.