'Dose-tana' से 'Hum Vaccine Le Chuke Sanam' तक, फिल्मी लोगों पर चढ़ा वैक्सीन का खुमार, वायरल करा रहे ये ट्रेंड

देश में मौजूदा समय में जैसे टीकाकरण अभियान चल रहा है, तो लोगों ने वैक्सीन को फिल्मों के नामों से जोड़कर मजेदार मीम्स शेयर करने का ट्रेंड शुरू कर दिया है. इस ट्रेंड का नाम है 'वैक्सीन मूवी टाइटल्स'.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
फिल्मी लोगों पर चढ़ा वैक्सीन का खुमार.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में आए दिन नए-नए और दिलचस्प ट्रेंड वायरल रहते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स किसी भी मौके पर मीम्स बनाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. वहीं, देश में मौजूदा समय में जैसे टीकाकरण अभियान चल रहा है, तो लोगों ने वैक्सीन को फिल्मों के नामों से जोड़कर मजेदार मीम्स शेयर करने का ट्रेंड शुरू कर दिया है. इस ट्रेंड का नाम है 'वैक्सीन मूवी टाइटल्स'.

लोग ट्विटर पर #VaccineMovieTitles का इस्तेमाल करके फिल्मों के नामों में वैक्सीन जोड़कर मज़ेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. जैसे- 'Dose-tana', "हम वैक्सीन ले चुके सनम" और "वैक्सीन न मिलेगी दोबारा" आदि.

वहीं, जो लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं वो लिख रहे हैं "प्रेम रतन डोज़ पायो"

वहीं एक यूजर ने एक फिल्मी डायलॉग को मजेदार अंदाज़ में लिखा, "मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है....तुम्हारे पास क्या है?  मेरे पास वैक्सीन का स्लॉट है."

यहां देखें मजे़दार मीम्स
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India की Chenab River Strategy से Pakistan की टेंशन बढ़ी, Dam की फ्लशिंग से दिक्कत! | India-Pakistan
Topics mentioned in this article