ट्रेन ड्राइवर की ऐसी विदाई कभी नहीं देखी होगी, आख़िरी दिन पैसेंजर से लेकर साथी तक ने डांस किया

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन ड्राइवर के आखिरी दिन लोगों ने डांस कर विदाई दी. यह बेहद भावुक और प्यारा वीडियो है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं. कई लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि ऐसी विदाई तो किसी अधिकारी की भी नहीं होती है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

ट्रेन की यात्रा बहुत ही सुखद और किफायती है. भारत में अगर ट्रेन की सुविधा नहीं होती तो शायद बहुत लोग एक जगह से दूसरे जगह आसानी से नहीं जा पाते. ट्रेन के कारण यात्रा बेहद सुगम हुआ है. ट्रेन को चलाने के लिए कई लोगों की मेहनत होती है. ट्रेन ड्राइवर की भूमिका बहुत ही ज्यादा होती है. ट्रेन ड्राइवर पर हज़ारों जिंदगियों का भार रहता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन ड्राइवर का आखिरी दिन था. ऐसे में स्टेशन पर मौजूद सभी लोगों ने इतनी शानदार विदाई दी कि लोग दंग रह गए.

देखें वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन ड्राइवर के आखिरी दिन लोगों ने डांस कर विदाई दी. यह बेहद भावुक और प्यारा वीडियो है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं. कई लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि ऐसी विदाई तो किसी अधिकारी की भी नहीं होती है.

Advertisement

दरअसल, ये वीडियो मुंबई का है. यहां पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर को लोगों ने बहुत ही शानदार विदाई दी है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. करीब 51 हजार लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने तो रेलमंत्री को भी टैग कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट का जिन्न फिर बाहर निकल आया | NDTV India