सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं जो आपको रुक कर सोचने और उन्हें बार-बार देखने को मजबूर करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जो जीवन की यात्रा और हमारे बदलती आदतों, बदलते चेहरे को दिखाता है. एक नवजात बच्चे की जर्नी कैसे शुरू होती है और फिर कैसे वह जीवन के अलग-अलग पड़ाव से होता हुआ बड़ा होता है, ये सब इस वीडियो में बड़े ही अलग अंदाज में दिखाया गया है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे हैं.
वीडियो में पहले एक बच्चे के अलग-अलग एक्सप्रेशन्स को दिखाया जाता है, कभी हंसते तो कभी रोते, धीरे-धीरे बच्चे के जीवन की यात्रा शुरू होती है. बड़े होने के साथ ही उसके चेहरे की बनावट भी बदलती है. इस वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि कैसे जिंदगी के शुरुआती कुछ सालों में हम सभी एक से दिखते हैं. फिर जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, लड़के और लड़कियों के पहनावे में अंतर आने लगता है. 2 मिनट 19 सेकंड इस वीडियो में एक लड़की के 20 साल की लाइफ जर्नी को दिखाया जाता है. दुधमुंहे बच्चे से लेकर एक व्यस्क महिला बनने तक की जर्नी को इतनी तेजी से दिखाया गया है कि आप भी इसे देख कर हैरान रह जाएंगे.
जिंदगी की यात्रा को दिखाते इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मुझे देखते हुए शांति मिलनी चाहिए थी लेकिन इसने मुझे परेशान कर दिया, जिंदगी कितनी तेजी से बदलती है'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'जीवन को इतनी तेज़ी से आगे बढ़ते हुए देखकर दुख होता है. समय एक कीमती चीज है'.