Nepali Influencer Bibek Pangeni: नेपाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बिबेक पंगेनी आखिरकार कैंसर से जंग हार ही गए. बिबेक का हाल ही में कैंसर के चलते निधन हो गया है. बिबेक पीचएडी कर रहे थे और अपनी पत्नी के श्रीजना सुबेदी के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे. वहीं, बिबेक को बीते साल 2023 में कैंसर का पता चला था और उनका इलाज अमेरिका में चल रहा था. बिबेक के साथ अस्पताल में उनकी पत्नी श्रीजना भी मौजूद रही थी. श्रीजना ने पति बिबेक की दिन रात सेवा की थी, जिसके चलते बिबेक और श्रीजना की लव-स्टोरी आज के नौजवानों के लिए मिसाल बन गई है. वहीं, बिबेक के जाने से उनके चाहनवालों में शोक की लहर दौड़ गई है.
देखें Video:
कैंसर से जंग हारा इन्फ्लुएंसर (Bibek Pangeni Death )
बता दें, बिबेक का निधन बीती 19 दिसंबर को हुआ था. बिबेक ब्रेन ट्यूमर का शिकार थे. बिबेक जॉर्जिया यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी में पीचएडी कर रहे थे. बिबेक को साल 2022 में भी दिमागी समस्या होने लगी थी. वहीं, बिबेक की पत्नी ने सब कुछ छोड़ अपने पति की सेवा करने में खुद को सपर्पित कर दिया था. बिबेक की पत्नी 24x7 उनके साथ रहती थी और उनकी एक-एक चीज का ख्याल रखती थी. वहीं, श्रीजना ने पति बिबेक के साथ एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह बिबेक साथ कैंसर से पहले और कैंसर के बाद नजर आ रही थीं.
लोगों का टूटा दिल (Bibek Pangeni Cancer Death)
वहीं, कैंसर के इलाज के दौरान श्रीजना ने अपने पति के लिए अपने भी बाल काट लिए थे. श्रीजना पति का कैसे ख्याल रखती थी, इसका एक-एक सबूत सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरों के जरिए शेयर करती रहती थीं. यही देख लोगों को इनकी लव-स्टोरी पसंद आई और लोग श्रीजना को एक सच्ची पार्टनर बताने लगे थे. अब बिबेक के निधन से इस जोड़ी के फॉलोअर्स के बीच शोक की लहर दौड़ चुकी है. एक यूजर ने लिखा है, 'मैं इस पर पूरी तरह से टूट चुका हूं'. एक और यूजर लिखता है, 'आज की जेनरेशन को इन दोनों ने बताया है कि सच्चा प्यार क्या होता है'. वहीं, कई यूजर्स ने कपल के पोस्ट पर ब्रोकन हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.
ये Video भी देखें: