विराट कोहली से मिलकर बेहद ख़ुश नज़र दिखे नेपाली क्रिकेटर, कहा- आपको देखकर बड़ा हुआ हूं!

गुलशन झा ने इस तस्वीर को फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा है- आपको खेलते देखकर ही मैं बड़ा हुआ हूं. आपने पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है. बेशक आपके खिलाफ खेला हूं, मगर ये एक यादगार पल है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

विराट कोहली को क्रिकेट का किंग कहा जाता है. जब वो खेलते हैं तो पूरी दुनिया कायल हो जाती है. अभी टीम इंडिया के साथ विराट कोहली एशिया कप खेल रहे हैं. एशिया कप में उन्होंने नेपाल के साथ खेला था. हालांकि, उनको बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. मगर नेपाल की टीम बहुत ज्यादा प्रभावित दिखी. सोशल मीडिया पर नेपाली क्रिकेटर गुलशन झा ने किंग कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने इमोशनल बातें लिखी हैं, जो सबको पसंद आ रहा है.

तस्वीर देखें

गुलशन झा ने इस तस्वीर को फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा है- आपको खेलते देखकर ही मैं बड़ा हुआ हूं. आपने पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है. बेशक आपके खिलाफ खेला हूं, मगर ये एक यादगार पल है.

इस तस्वीर को देश और दुनिया के लोग पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर पर 75 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारी तस्वीर है. किंग कोहली का आशीर्वाद ज़रूरी है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कोहली जैसा इस दुनिया में कोई क्रिकेटर नहीं हुआ है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान हमले मामले में पुलिस ने दायर की चार्जशीट | Breaking News