डॉली चायवाला के बाद अब Nepali चाय वाली पर फिदा हुआ इंटरनेट, लोग बोले- चाय कम, खूबसूरती ज्यादा वायरल हो रही है

Nepali Beautiful Tea-Seller: नेपाली की चायवाली का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. नेपाली टी-सेलर लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आ रही है कि वे अब उसे 'संस्कारी चायवाली' तक कहने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Beautiful Nepali Lady Tea Seller Goes Viral: सोशल मीडिया पर एक नेपाली चाय वाली का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसने लाखों दिलों को जीत लिया है, जिस तरह भारत के 'डॉली चायवाले' अपने अलग अंदाज़ और स्टाइल से फेमस हुए, कुछ वैसा ही जादू अब नेपाल की इस सादगी से भरी लड़की ने बिखेर दिया है. यह महिला सड़क किनारे चाय बेचती नजर आती है, लेकिन खास बात यह है कि लोग उसकी चाय से ज्यादा उसकी मुस्कान और मासूमियत पर दिल हार बैठे हैं. हल्के नीले सूट और सफेद दुपट्टे में, छोटी बिंदी और हल्की लिपस्टिक के साथ महिला की सादगी और सौम्यता वीडियो में अलग ही चमक बिखेर रही है. छोटे बालों और माथे पर बिखरी हल्की लटें उसके पूरे लुक को और भी प्यारा बना रही हैं.

नेपाल की चायवाली की मुस्कान ने लूटा दिल (Nepali tea seller viral video)

वीडियो में महिला एक थरमस में रखी गर्म चाय को कप में डालकर बड़े प्यार से ग्राहकों को सर्व करती दिखाई देती है. उसके हर हावभाव में एक मासूमियत झलकती है, जिसे देख हर कोई यही कह रहा है, चाय नहीं, ये दिल परोस रही है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @nepal_beautiful_country_in_the नाम के पेज द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है और कमेंट सेक्शन में इस महिला की तारीफों के पुल बांध दिए हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

चाय बेचती ये नेपाली लड़की बनी इंटरनेट की स्टार (beautiful tea seller Nepal)

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, कितनी प्यारी और मेहनती लड़की है, भगवान इसे खुश रखे. वहीं दूसरे ने कहा, चेहरे की मुस्कान इतनी सच्ची है कि दिल छू गई. एक और यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, इसकी मुस्कान देखकर ही चाय ऑर्डर कर दूं क्या? लोगों का कहना है कि इस महिला की सादगी ही उसकी सबसे बड़ी खूबसूरती है. इंटरनेट पर कई लोग इसे Nepali Tea Doll का नाम दे रहे हैं. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि किसी को मशहूर होने के लिए स्टाइल नहीं, सादगी और मेहनत भी काफी होती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Kailash Mansarovar Yatra: कैलाश का अद्भुत रहस्य: एक झील 'पवित्र', दूसरी का पानी छूना भी 'पाप'