UPSC Topper 2023: कहते हैं, जो अडिग इंसान होता है, ईश्वर भी उनके साथ होते हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2022 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. सिविल सेवा परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है. ये गर्व की बात है, मगर आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिनकी निष्ठा के सामने ईश्वर को भी झुकना पड़ गया होगा. इस शख्स का नाम सूरज तिवारी है. इनकी मुस्कुराती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. अवनीश शरण ने सूरज तिवारी की कहानी शेयर की है.
तस्वीर शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी ने लिखा है- मैनपुरी के सूरज तिवारी ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है. इनके पिता दर्जी का काम करते हैं. ऐसे परिणाम ही भरोसा जगाते हैं.
इसके अलावा कई और यूज़र्स ने सूरज तिवारी को सलाम किया है.
इस तस्वीर पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- हौसला को सलाम!
प्रेरणा देने के लिए शुक्रिया
सपने देखना नहीं छोड़ना चाहिए
इस वीडियो को भी देखें