Super Dancer में गोविंदा संग नीलम कोठारी की एंट्री शो में लगा देगी चार चांद, लेटेस्ट एपिसोड में होगा टोटल धमाल

नीलम कोठारी (Neelam Kothari) एक्टर गोविंदा के साथ जल्द ही रियलिटी शो सुपर डांसर - चैप्टर 4 में शिरकत करेंगी. आने वाले एपिसोड में आप देख सकते हैं कि निलम इस शो के लिए कितनी एक्साइटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Super Dancer के मंच पर गोविंदा और नीलम की शानदार एंट्री
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुपर डांसर की शाम बॉलीवुड स्टार के साथ
शो में नीलम गोविंदा के साथ करेंगी शिरकत
शो को लेकर एक्साइटेड हैं नीलम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी एक्टर गोविंदा के साथ जल्द ही रियलिटी शो 'सुपर डांसर- चैप्टर 4' में शिरकत करेंगी. आने वाले एपिसोड में आप देख सकते हैं कि नीलम इस शो के लिए कितनी एक्साइटेड हैं. इस शो में उन्हें लोगों का काफी प्यार मिला. 'लव 86, 'सिंदूर' और 'खुदगर्ज़' सहित एक दर्जन से अधिक फिल्मों में वह सह-कलाकार गोविंदा के साथ काम कर चुकी हैं. नीलम ने कहा कि 'गोविंदा और उनकी जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी सराहा गया था.' दोनों ही स्टार की केमिस्ट्री फैंस के दिल को छू जाती थी. 

80 और 90 के दशक में अपने करियर के पीक पर जाने के बाद नीलम दर्शकों की पसंदीदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गईं, लेकिन फिर उन्होंने मनोरंजन जगत से एक लंबे समय का ब्रेक ले लिया. नीलम कहती हैं, 'उस समय जब मैं फिल्मों में अपने करियर के चरम पर थी, हमारे पास कभी भी सोशल मीडिया नहीं था जो हमें हमारी लोकप्रियता, प्रशंसकों के बीच उत्साह और उनकी प्रशंसा का एहसास दिला पाता, लेकिन पहले नेटफ्लिक्स शो में होना और अब रियलिटी शो में उपस्थिति होना मुझे एहसास करावा रहा है कि मेरे अभी भी कितने प्रशंसक हैं. लोग मेरे काम को आज भी याद करते हैं. सोशल मीडिया पर टिप्पणियों और सीधे संदेशों के माध्यम से मुझे सबसे उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है, और यह लगभग ऐसा लगता है जैसे मैं एक वापसी की है. मुझे कहना होगा कि यह स्नेह और गर्मजोशी वास्तव में मुझे आगे बढ़ने वाले उद्योग में और अधिक सक्रिय होने के लिए प्रेरित करता है."

Advertisement


कोरोना संक्रमण को देखते हुए नीलम इस शो के लिए सुनिश्चित नहीं कर पाती हैं कि वे आ भी पाएंगी या नहीं, लेकिन उनके पति समीर सोनी ने उनका साथ दिया और कहा कि सुपर डांसर एक  पॉपुलर शो है उसमें जाना चाहिए. वहां फन और टैलेंट देखने को मिलेगा. बॉलीवुड वाइव्स के फैबुलस लाइव्स के सीज़न 2 के लिए तैयार होने के साथ, नीलम भी पूरी तरह से अभिनय में वापसी पर गंभीरता से विचार कर रही है. फिलहाल इस बारे में उन्होंने अभी कुछ कहा नहीं है, लेकिन जल्द ही उनकी नई शुरूआत देखी जा सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारत का Sudarshan Chakra S-400 ने ऐसे नाकाम किया हमला, Graphics से समझें...
Topics mentioned in this article