Navratri 2021: नवरात्र की पूर्व संध्या पर दिखा वैष्णो देवी मंदिर का भव्य नज़ारा

जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) का भी अमावस्या की शाम को यानि नवरात्र की पूर्व संध्या पर भव्य नज़ारा देखने को मिला. माता वैष्णो देवी मंदिर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Navratri 2021: नवरात्र की पूर्व संध्या पर दिखा वैष्णो देवी मंदिर का भव्य नज़ारा

Navratri 2021: आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं. ऐसे में देशभर के मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. देशभर के सभी शक्तिपीठों में आज से 9 दिनों तक हर रोज़ भक्तों का आना-जाना लगा रहेगा. हालांकि मंदिरों में कोविड को लेकर के खास इंतजाम किए गए हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) का भी अमावस्या की शाम को यानि नवरात्र की पूर्व संध्या पर भव्य नज़ारा देखने को मिला. माता वैष्णो देवी मंदिर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा था.

दरअसल, महालया अमावस्या के अगले दिन प्रतिपदा से ही शारदीय नवरात्र की शुरुआत होती है. शारदीय नवरात्र की दुर्गा पूजा में महालया का विशेय स्थान होता है. महालया के दिन से ही दुर्गा पूजा (Durga Puja) की शुरुआत होती है.

देखें Photo:

ऐसे में नवरात्र की पूर्व संध्या पर जम्मू-कश्मीर के कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर के श्री साइन बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिसमें आप देख सकते हैं कि माता वैष्णो देवी का मंदिर रंग-बिरंगी लाइटों से सजा हुआ भव्य रोशनी से जगमगा रहा है.

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई में हुई धक्कामुक्की को लेकर Rahul Gandhi पर भड़के BJP नेता