पिद्दी-से कीड़े का 100 डिग्री वाला हमला, बॉम्बार्डियर बीटल का वीडियो वायरल

Interesting Facts: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें इस अनोखे बीटल की अद्भुत जीव रक्षा प्रणाली दिखाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस कीड़े के पास है केमिकल बम, वीडियो देखकर लोग बोले- ये तो मिनी टैंक है

Bombardier Beetle: कभी आपने सोचा है कि एक छोटा सा कीड़ा भी 'जैविक बम' जैसा हमला कर सकता है? हम बात कर रहे हैं Bombardier Beetle की, जो दिखने में मामूली है, लेकिन इसका डिफेंस मैकेनिज्म इतने घातक स्तर का है कि दुश्मन के छूते ही उसे झुलसा देने की ताकत रखता है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो इन दिनों वायरल है, जिसमें इस अनोखे बीटल की अद्भुत जीव रक्षा प्रणाली दिखाई गई है. वीडियो को @detailedexplanation नामक पेज ने शेयर किया है और इसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख और पसंद कर चुके हैं, तो आखिर ऐसा क्या खास है इस कीड़े में?

छोटा सा कीड़ा, पर धमाका बड़ा (nature chemical engineer insect)

Bombardier Beetle अपने पेट में Hydrogen Peroxide और Hydroquinone जैसे दो रसायन को अलग-अलग चैंबर्स में जमा करके रखता है. जैसे ही उसे किसी शिकारी का खतरा महसूस होता है, ये दोनों केमिकल एक रिएक्शन चैम्बर में जाकर तेज गर्म रासायनिक मिश्रण बना देते हैं, जिसका तापमान लगभग 100 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बॉम्बार्डियर बीटल वायरल वीडियो (chemical spray insect viral)

यह गर्म और खौलता हुआ एसिड बीटल के शरीर से बाहर निकलता है और शत्रु पर सीधा हमला करता है. खास बात ये है कि ये कीड़ा इस केमिकल बम को बहुत सटीकता से अलग-अलग दिशाओं में स्प्रे कर सकता है, यानी कोई भी शिकारी इससे बच नहीं सकता. इस हमले के साथ एक तेज पॉपिंग साउंड भी सुनाई देती है, जो ना सिर्फ दुश्मन को डराने का काम करती है, बल्कि उस क्षण में उसका ध्यान भटका देती है. यही नहीं, इसका हमला इतना तेज़ होता है कि कई बार शिकार पूरी तरह झुलस जाता है.

Advertisement

कीड़े का रासायनिक हथियार (Bombardier beetle defense system)

नेटिजन्स इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई ये तो मिनी टैंक है. दूसरे ने कहा, प्रकृति का सबसे छोटा केमिकल इंजीनियर. कई लोग इसे देखकर अंदाजा नहीं लगा पा रहे थे कि इतनी ताकत एक छोटे से कीड़े में कैसे हो सकती है. Bombardier Beetle न सिर्फ प्रकृति की रचनात्मकता का अद्भुत उदाहरण है, बल्कि यह भी साबित करता है कि सुरक्षा के लिए साइज नहीं, साइंस मायने रखता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
23 साल IIT Vs 30 सेकंड Reel: असली स्टार कौन? | HC Verma और Anjali Arora पर छिड़ी जंग