National Cinema Day: सिर्फ 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट फिल्म, ऐसे करें बुक

नेशनल सिनेमा डे के मौके पर आप अपनी पसंदीदा फिल्म को मात्र 99 रुपये में देख सकते हैं. इस ऑफर का पूरा फायदा उठाने के लिए पढ़ें नीचे दी गई पूरी डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

National Cinema Day Offer: सिनेमा लवर्स के लिए गुड न्यूज...अगर आप फिल्में हॉल में देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक खुशी की खबर  है. दरअसल, नेशनल सिनेमा डे के मौके पर आप अपनी पसंदीदा फिल्म को मात्र 99 रुपये में देख सकते हैं. बता दें कि, इस साल नेशनल सिनेमा डे 20 सितंबर को है, जबकि पिछले साल 2023 में यह 13 अक्टूबर को मनाया गया था. मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (Multiplex Association of India-MAI) ने नेशनल सिनेमा डे के लिए बड़ा ऐलान किया है, जिसके मुताबिक, 20 सितंबर को देशभर में सस्ते दामों पर फिल्म दिखाई जाएगी.

99 रुपये में ऑनलाइन मूवी टिकट (movie tickets in 99)

इस ऑफर के तहत पीवीआर (PVR Cinemas) हो या फिर सिनेपॉलिस (CINEPOLIS) सभी पर आपको 300-400 रुपये में मिलने वाली मूवी टिकट केवल 99 रुपये में मिल जाएगी. इसके अलावा ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आप BOOKMYSHOW,Paytm, INOX CARNIVAL यूज कर सकते हैं, जिसमें आपको सारे ऑफर्स दिख जाएंगे. हालांकि, इसमें भी एक ट्विस्ट छिपा है. दरअसल इनमें 3D, रेक्लाइनर्स और प्रीमियम फॉर्मट शामिल नहीं है. इस ऑफर का पूरा फायदा उठाने के लिए पढ़ें नीचे दी गई पूरी डिटेल्स.

कैसे मिलेगी 99 रुपये की मूवी टिकट (how to movie ticket in 99)

इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप पर जाकर अपनी लोकेशन सेलेक्ट करनी होगी, फिर डेट (केवल 20 सितंबर) सेलेक्ट कर के मूवी सेलेक्ट कर लीजिए. अगले ही पल आपको बुक टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर सीट सलेक्ट करने के बाद पेमेंट करना होगा. लीजिए हो गई आपकी सीट बुक. जानकारी लके लिए बता दें कि, मूवी टिकट आपको 99 रुपये में ही मिलेगी, लेकिन एक्स्ट्रा चार्ज (टैक्स, हैंडलिंग चार्ज) जो भी लगता है, वो आपको थिएटर्स के हिसाब से ही देना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement

देख सकते हैं ये मूवीज (national cinema day ticket rs 99)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2', 'तुम्बाड़', 'गोट' और 'द बकिंघम मर्डर्स' जैसी फिल्में छाई हुई हैं. बता दें कि, सिद्धांत चतुर्वेदी की 'युध्रा' भी 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. यही नहीं इसके अलावा कुछ पुरानी क्लासिक फिल्मों को भी दोबारा रिलीज किया गया है. 

Advertisement

यहां मिलेगा ऑफर (99 rs movie ticket)

ये ऑफर PVR, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE और भी कई मूवी हॉल स्क्रीन पर मिल सकता है. साथ ही ये थिएटर्स की टर्म्स और कंडीशन पर भी आधारित हो सकता है.

Advertisement

ये भी देखेंः- नहीं नहाता था पति तो पत्नी ने दिया तलाक

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान