NASA ने शेयर की रेड स्पाइडर नेबुला की जगमगाती तस्वीरें, जिसे देख भौंचक्के रह गए नेटिजन्स

सामान्य तौर पर वर्ष समय को मापने के लिए होता है, लेकिन अंतरिक्ष के भाषा में बहुत लंबी दूरी को लाइट ईयर यानी प्रकाश वर्ष से मापा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NASA ने शेयर की रेड स्पाइडर नेबुला की जगमगाती तस्वीरें, जिसे देख भौंचक्के रह गए नेटिजन्स
'रेड स्पाइडर नेबुला' की खूबसूरत तस्वीर देख नेटिजन्स मंत्रमुग्ध

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने हाल ही में अंतरिक्ष की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स हैरान रह गए. स्पेस एजेंसी ने 'रेड स्पाइडर नेबुला' की अद्भुत तस्वीरें साझा की है, जिसमें एक स्पाइडर जैसा आकार देखने को मिल रहा है. सेंटर में तेज गुलाबी रौशनी है, तो वहीं मकड़ी के पैरों का आकार बनाते हुए आसपास नारंगी रंग. रेड स्पाइडर नेबुला सैगिटेरियस तारामंडल यानी धनु नक्षत्र में धरती से करीब 3000 प्रकाश वर्ष दूर है. सामान्य तौर पर वर्ष समय को मापने के लिए होता है, लेकिन अंतरिक्ष के भाषा में बहुत लंबी दूरी को लाइट ईयर यानी प्रकाश वर्ष से मापा जाता है.

नासा ने शेयर की तस्वीरें

रेड स्पाइडर नेबुला की अद्भुत तस्वीरें शेयर करते हुए नासा ने लिखा, "रेड स्पाइडर नेबुला सबसे गर्म ज्ञात तारों में से एक है, जो अपने चारों ओर के गैस को गर्म करता है. इससे करीब 100 अरब किमी ऊंची शॉकवेव्स बनती हैं. ये तरंगें इस छवि में दिखाई देने वाली मकड़ी के पैर जैसी चाप बनाती हैं." ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रही है. अंतरिक्ष के इस दुर्गम तस्वीर को देख कर कुछ यूजर्स हैरान हैं तो वहीं कुछ लोग नेबुला की खूबसूरत तस्वीर की तारीफों के पुल बांधते दिखाई दे रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

यूजर्स ने किए ढेरों कमेंट्स

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से रेड स्पाइडर नेबुला की अमेजिंग तस्वीरें साझा की है. कुछ ही समय पहले किए गए इस पोस्ट को अब तक 6.1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नासा के इस पोस्ट पर इंस्टाग्राम यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "पहली तस्वीर बेबी ड्रैगन जैसी लग रही है." दूसरे यूजर ने लिखा, "ये तस्वीर सांसें रोकने वाली है, सच में अद्भुत."

Advertisement

ये भी देखेंः- विदेशी म्यूजिक पर छत्तीसगढ़िया DJ का ट्विस्ट

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद तीनों सेना प्रमुखों और CDS Anil Chauhan से President Murmu की मुलाकात