न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र की नज़र उतार रही हैं नानी, यूज़र बोले- ये हमारी संस्कृति है, देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नानी रचिन की नज़र उतार रही हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. कई यूज़र्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

न्यूज़ीलैंड के खतरनाक खिलाड़ी रचिन रविंद्र पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी से एक पहचान बना रहे हैं. न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइल में पहुंचाने वाला इस खिलाड़ी का जड़ भारत है. सचिन और राहुल के नाम पर इसका नाम शामिल है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बेंगलुरु में इनकी नानी नज़र उतार रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, रचिन रविंद्र की नानी बेंगलुरु में ही रहती हैं. रचिन उनसे मिलने गए थे. ऐसे में नानी ने अपने बच्चे की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही साथ नज़र भी उतारी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग दंग हो रहे हैं. कई यूज़र्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नानी रचिन की नज़र उतार रही हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. कई यूज़र्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

एक यूज़र ने लिखा है- ये भारत की संस्कृति है

एक अन्य यूज़र ने लिखा है- अब रचिन भारत के खिलाफ बेखौफ होकर खेलेगा

वायरल हो रहे इस वीडियो को MrSinha_ नाम के यूज़र हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के प्यारे कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नानी अपने नाती की नज़र उतार रही हैं. रचिन काली टीशर्ट में चुपचाप बैठकर मुस्कुरा रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
UP News: योगी का बड़ा फैसला, क्या-क्या बदलेगा? | Caste Based Rallies | CM Yogi | Khabron Ki Khabar