लड़की का Bodysuit देख नानी हुईं हैरान, बोलीं- "ये तो Nappy है, बच्चों को पहनाते हैं ", देखें VIDEO

एक नानी के वीडियो (Viral Video) ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. नानी बॉडीसूट (Bodysuit) देखकर ऐसा गज़ब का रिएक्शन देती हैं, जिसे सुनकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़की का Bodysuit देख नानी हुईं हैरान.
नई दिल्ली:

आज कल सोशल मीडिया (Socila Media) पर देसी मम्मियों के कई फनी और दिलचस्प वीडियो सामने आ रहे हैं. वहीं, इसी बीच अब एक नानी के वीडियो (Viral Video) ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. दरअसल, नानी अपनी नातिन का बॉडीसूट (Bodysuit) देखकर हैरान हो जाती हैं और उन्हें वो समझ नहीं आता है. नानी बॉडीसूट (Bodysuit) देखकर ऐसा गज़ब का रिएक्शन देती हैं, जिसे सुनकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि नानी लड़की का बॉडीसूट देखकर दंग हो जाती हैं. नानी को समझ नहीं आता कि आखिर वो है क्या? नानी बॉडीसूट को देखकर कहती हैं,  "ये ऊपर नीचे काहे है." इसपर लड़की नानी को बताती है कि यह बॉडीसूट है. 

लेकिन नानी इसपर रिएक्शन देते हुए कहती हैं कि यह तो Nappy है, जो बच्चों को पहनाते हैं. नानी आगे कहती हैं कि इतनी बड़ी तू  Nappy पहनेगी. यह सुनकर लड़की ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगती है. 

यहां देखें VIDEO


इस मज़ेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर variyatajaglan नाम के अकाउंट पर रील पर शेयर किया गया है. 

इस वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज़ और लाइक्स आ चुके हैं. लोग बॉडीसूट पर नानी के रिएक्शन को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. 

एक यूजर ने कमेंट किया, "इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह अभी तक की सभी क्यूट रील है, जो मैंने देखी है."
 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या केजरीवाल लड़ रहे हैं अपना सबसे मुश्किल चुनाव? NDTV Election Cafe