नागिन, मुर्गा और गुटखा डांस के बाद अब खटिया डांस ने मचाया तहलका, VIDEO देख हो जाएंगे हंस-हंसकर लोटपोट

Trending Dance Video: सोशल मीडिया पर नागिन, मुर्गा और गुटखा डांस के बाद अब खटिया डांस तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर यूजर्स का भी दिमाग भी चकरा रहा है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Dance Viral Video: शादी समारोह हो या फिर कोई और पार्टी फंक्शन डांस के तड़के के बिना सब अधूरा सा ही लगता है. सोशल मीडिया पर डांस के एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते रहते हैं. आपने अब तक नागिन डांस के अलावा मुर्गा डांस और गुटखा डांस तो देखा ही होगा, लेकिन अब एक और डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर आपका दिमाग भी चकरा जाएगा. दरअसल, ये है खटिया डांस, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़कों का एक ग्रुप एक ही ड्रेस कोड में नजर आ रहा है. सभी ने सफेद कलर के पजामे के ऊपर लाल कलर का कुर्ता और उस पर ऑरेंज कलर की जैकेट पहनी हुई है. इस दौरान तीन लड़के खड़े होकर और मंडली का चौथा शख्स खटिया के ऊपर बैठकर नाचता नजर आ रहा है. इस दौरान वो बार-बार अपने साथ खटिया को भी उचका रहा है. वहीं इस बीच सभी लोग म्यूजिक की ताल पर साथ-साथ जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. देखने में तो यह डांस बेहद फनी लग रहा है. बैकग्राउंड में ढोल की आवाज सुनाई पड़ रही है, जिस पर सभी मस्त होकर नाच रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो classypeepsofpakistan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के ऊपर लिखा गया है, 'बॉयज मेरी शादी पर ऐसे डांस करना कि सारे मेहमान इंप्रेस हो जाएं...तो बेस्ट फ्रेंड्स.' इस मजेदार वीडियो को अब तक 44 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मेहमान ऐसा डांस देखकर इंप्रेस हो जाएंगे. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, बस यही रह गया था देखने के लिए. तीसरे यूजर ने लिखा, इस दुनिया में पागलों की कमी नहीं है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'अपने दोस्तों यारों को टैग करें.'

Featured Video Of The Day
Mumbai: देर रात Western Express Way पर टकराई 3 दोस्तों की कार, Porsche हुई चकनाचूर | Road Accident