Ambassador Car में सवार होते नागालैंड के मंत्री की तस्वीर हुई वायरल, कैप्शन में लिखी दिल की बात!

Latest Tweet of Temjen Imna Along: नागालैंड के बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग का एक ओर पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वह सफेद रंग की एंबेसडर कार में बैठते नजर आ रहे हैं. पोस्ट के साथ ही एक कमाल का कैप्शन दिया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement
Read Time: 15 mins

Temjen Imna Along News: नागालैंड के बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ( Temjen Imna Along) अपने फनी अंदाज और दिलचस्प ट्वीट के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक ऐसी ही कमाल की पोस्ट शेयर की है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की गई है, जिसमें बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग सफेद (Nagaland minister Temjen Imna Along) रंग की एंबेसडर कार (white Ambassador car) में बैठते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ एक कमाल का कैप्शन भी दिया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement

यहां देखें पोस्ट

तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर में तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को एक सफेद रंग की एंबेसडर कार में बैठते देखा जा रहा है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानों वह कार्यालय जा रहे हों. दशकों पहले तक यह कार भारत के राजनेताओं (Indian politicians) और सिविल सेवकों (civil servants) के लिए एक खास पसंद हुआ करती थी. 1950 के दशक और उसके बाद के दशकों में भारतीयों के लिए नई दिल्ली के विस्तृत रास्ते पर सफेद एंबेसडर कारों का काफिला एक जाना-पहचाना दृश्य था, जैसे अमेरिकियों (Americans) में काली लिमोसिन (black limousines). 2014 से इसका प्रोडक्‍शन बंद होने के बावजूद, इन एंबेसडर कारों की एक छोटी संख्या अभी भी इस्तेमाल में है और उनमें से एक की तस्वीर तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'मेरे पास भी एक Ambassador है'

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कमाल के पोस्ट को नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने ट्विटर हैंडल (@AlongImna) से शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस पोस्ट को अब तक 40.2K लोग देख चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट को देख चुके यूजर्स इस पर कमाल के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपके पास तो जनता का प्यार भी है.'  दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई मेरे पास भी एक एंबेसडर है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'एक ही काफी है सर, शानदार जानदार सब पर भारी है सर.' चौथे यूजर ने लिखा, 'गजब का मौसम है. वहां जैकेट-फॉग सब दिख रहा है, इस महीने में भी.' 

Advertisement

अभिनेत्री विद्या बालन और वाणी कपूर एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Ladhakh: Leh में हादसे के बाद सेना ने जांच के आदेश किए जारी, Defence Minister Rajnath Singh ने जताया दुख