अचानक क्लास में आ धमका नाग-नागिन का जोड़ा, करने लगा रोमांस और फिर लिपट-लिपटकर...

Snake In Classroom: हाल ही में एक स्कूल में अचानक नाग-नागिन (कोबरा) का एक जोड़ा घुस आया और आपस में लिपटकर रेंगने लगे. ये चौंकाने वाला नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों की चीखें निकल गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्वालियर के स्कूल में नाग-नागिन का डांस, सापों को नाचता देख बच्चों से लेकर टीचर तक की निकल गई चीखें

Pair of Cobra Spotted in School: सोचिए, बच्चे क्लास में पढ़ रहे हों और तभी सामने से दो कोबरा फन फैलाकर अंदर आ जाएं. ऐसा नजारा किसी फिल्म में नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के एक स्कूल में सचमुच देखने को मिला. यह घटना भितरवार इलाके के बामरोल गांव की है, जहां बुधवार को एक नर और मादा कोबरा का जोड़ा स्कूल की क्लास में घुस आया. दोनों आपस में लिपटकर रेंग रहे थे, मानो कोई रहस्यमयी नृत्य में लीन हों.

स्टाफ ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप (nag nagin ka dance)

क्लास में जब बच्चों ने इन दो विशाल कोबरों को देखा, तो डर के मारे चिल्लाने लगे. शिक्षकों ने तुरंत बच्चों को क्लास के अंदर सुरक्षित कर दरवाजे बंद कर दिए. इस बीच कुछ स्टाफ मेंबर्स ने इनका वीडियो बना लिया, जिसमें दोनों कोबरा फन फैलाकर आपस में घूमते नजर आए. मानो कोई 'नाग-नागिन डांस' चल रहा हो. वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, वह देखते ही देखते वायरल हो गया. लोगों ने इस वीडियो को देखकर हैरानी जताई और इसे 'सांपों का नाच' कहा. अब तक इस क्लिप को हजारों बार देखा जा चुका है.

डर के साए में पढ़ाई, उठे सुरक्षा पर सवाल (Two Cobra Entered in School)

स्कूल स्टाफ ने बड़ी सावधानी से दोनों कोबरा को बाहर निकाला, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के चारों ओर झाड़ियां और गंदा पानी जमा है, जिसकी वजह से सांप अक्सर आसपास देखे जाते हैं. यह इलाका अब सांपों का सुरक्षित ठिकाना बन चुका है, जिससे बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल है.

इलाके में सांपों का कहर (snake in school)

गांव के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में आसपास कई बार सांप देखे गए हैं. मानसून के मौसम और झाड़ियों के कारण सांपों की गतिविधि बढ़ गई है. स्थानीय प्रशासन से अब इलाके की सफाई और स्कूल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की जा रही है. प्रकृति के साथ रहना जरूरी है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा उससे भी ज्यादा जरूरी...खासकर तब, जब नाग-नागिन क्लासरूम में 'डांस' करने लगें.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
America और Russia में होनी वाली है Nuclear War? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail