Golden Globe Awards 2023: फिल्म RRR के 'नातू-नातू' गाने ने जीता 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' पुरस्कार, देश मना रहा जीत का जश्न

Golden Globe Awards: साउथ सिनेमा की फिल्म आरआरआर (RRR) ने 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' (Golden Globe Awards 2023) इतिहास रच दिया है. फिल्म को तेलुगु गाने 'नातू नातू' (Naatu Naatu) के बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Golden Globe Awards 2023: फिल्म RRR के 'नातू-नातू' गाने ने जीता 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' पुरस्कार, देश इस तरह मना रहा जीत का जश्न

Golden Globe Awards: जिस पल का हम सभी सांस रोक कर इंतजार कर रहे थे वह आखिरकार आ ही गया. साउथ सिनेमा की फिल्म आरआरआर (RRR) ने 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' (Golden Globe Awards 2023) इतिहास रच दिया है. फिल्म को तेलुगु गाने 'नातू नातू' (Naatu Naatu) के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (Best Original Song) का पुरस्कार मिला है. फिल्म आरआरआर' को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. दुनिया के सबसे चर्चित अवॉर्ड शो 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' का आगाज हो चुका है. हर साल की तरह इस साल भी कई फिल्में मुकाबले में हैं. भारत की ओर से साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर भी 'गोल्डन ग्लोब 2023' के नामांकन में है. 

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस गाने ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी धूम मचाई है. सिनेमाघरों में लोग मुश्किल से खुद को इस गाने पर नाचने से रोक नहीं पाए जब यह स्क्रीन पर चला. दुनिया भर के कई वीडियो इस बात की गवाही देते हैं.

Advertisement

अब, नातू नातू की जीत के बाद, लोग इस बड़ी उपलब्धि के लिए जश्न मना रहे हैं और बधाई दे रहे हैं

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा के लिए इतिहास बनाने में एक अच्छी तरह से योग्य पुरस्कार..."

दूसरे यूजर ने लिखा, "यह फिल्म मेरे लिए बहुत खुशी लेकर आई !!! बहुत खुश हैं कि वे जीत गए!!!” 

Advertisement

Advertisement

बता दें कि गोल्डन ग्लोब 2023' पुरस्कार में फिल्म 'आरआरआर' को दो श्रेणियों में नामांकन मिला था, जिनमें एक 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म- गैर अंग्रेजी' और दूसरा 'सर्वश्रेष्ठ मूल गीत-चलचित्र' शामिल हैं. खास बात यह है कि फिल्म 'आरआरआर' इस पुरस्कारों में नामांकन पाने वाली दो दशक से ज्यादा वक्त में पहली भारतीय फिल्म है. इससे पहले ‘विदेशी भाषा' श्रेणी में फिल्मों 'सालाम बॉम्बे!' (1988) और 'मॉनसून वेडिंग' (2001). इन दोनों फिल्मों का निर्देशन मीरा नायर ने किया था. ये दोनों ही फिल्में 'आरआरआर' से पूरी तरह से अलग हैं.

Featured Video Of The Day
26/11 Mumbai Attack: आतंकी हमले को 16 साल पूरे, गृहमंत्री Amit Shah ने शहीदों और मृतकों को किया याद